पंचायत चुनाव मे दिग्गज को जनता ने सिरे से खारिज कर दिया। जबकि जनता के बीच रहने वाले नये चेहरों को तरजीह दी गई है। हारने वालों में बसपा पूर्व जिला अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष व सपा के जिला अध्यक्ष के बेटे जैसे कई धडाम हुए है। हलाकि कुछ चुनिन्दा ही बाजी मार पाये है।
वार्ड नं0 29 के सपा जिला पंचायत प्रत्याशी हैदर हुशैन काफी जद्दोजहद के बाद 221 मतो से विजयी हुए, जबकि इनके प्रतिद्ववन्दी प्रत्याशी बसपा के कद्वावर नेता सिचाई बन्धु समिति के उपाध्यक्ष जीशान हुशैन को करारी िशकस्त मिली है। हैदर को बधाई देने सपा नेता बब्लू सिंह भपटा, मो0जकी, शुहेल अहमद आदि पहुचे। वार्ड नं0 9 में काग्रेंस समर्थित प्रत्याशी अभिशेक सिंह राणा काफी वोटों से जीत दर्ज कराकर इतिहास रच डाला जबकि इनके प्रतिद्ववन्दी बसपा नेता बीरेन्द्र शर्मा की पत्नी ज्योति शर्मा व बसपा के बाबू राम वर्मा को इस बार जनता ने शबक सिखा दिया। वही वार्ड नं0 11 के बसपा प्रत्याशी प्रेमा देबी वर्मा पत्नी हरीराम वर्मा को करारी हार मिली जबकि सीमा चौधरी पत्नी ओ0पी0 चौधरी ने लगभग 8000 हजार वोटों से जीत दर्ज कराई, वार्ड नं0 5 से गौतम वर्मा ने जीत हासिल कर बसपा के विधायक ओ0पी0 सिंह के करीबी धर्मेZन्द्र सिंह बुरी तरह हार गये। हारने वालो में बसपा की जिलापंचायत अध्यक्ष रही गीता सरोज, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी पाल, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी व पूर्व जिलापंचायत सदस्य रामचन्द्र मिश्र, बसपा नेता राम िशरोमणि वर्मा की पत्नी, पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गौतम मौजूदा बसपा जिलाध्यक्ष धर्मराज गौतम के परिजन,सपा जिलाध्यक्ष रधुबीर यादव के बेटे अरूण यादव, बसपा नेता सोयेब आदि सामिल है।
जबकि मीरापुर ग्राम पंचायत की प्रधान राबिया बेगम 18 वोटों से जीत दर्ज कराई। इनके प्रतिद्ववन्दी हर बार चुनाव जीतते चले आ रहे थे। लेागो का कहना है कि इस न्याय पंचायत की कमाल पुर मोहल्ला में आजादी के 65 वशZ वाद अब जाकर प्रधानी पहुंची है,वहीं बन्धुआ कला के ग्राम प्रधान अकरम ने सालों से प्रधानी कर रहे जमील अहमद को हरा दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com