जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने बताया है कि दिनांक 31 अक्टूबर 2010 को लौह पुरूश बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस “राश्ट्रीय अखण्डता दिवस“ के रूप में मनाया जायेगा।
इस सम्बन्ध में प्रदेश के राश्ट्रीय एकीकरण अनुभाग से जारी शासनादेश के क्रम में सभी सरकारी कार्यालयों एवं संस्थाऔं के लिए आदेश जारी किये गये है कि इस अवसर पर राश्ट्रीय एवं देशभक्ति के गीतों के गायन सहित रैलियों का आयोजन किया जाये।इस अवसर पर लौह पुरूश सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन से सम्बन्धित कार्य कलापों के सम्बन्ध में परिचर्चा की जायेगी और राश्ट्रीय अखण्डता पर बल देने से सम्बन्धित विचार गोश्ठी व सेमीनार आयोजित किये जायेगे।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा वेसिक िशक्षा अधिकारी को निर्देश दिये है कि जनपद के स्कूल/कालेजों में आयोजन हेतु निर्देिशत करें और इस सम्बन्ध में अनुपालन आख्या 15 नबम्वर तक उपलब्ध करा दें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com