• प््रातिपक्ष नेता िशव पाल व अखिलेश सहित दर्जनो सपाई पहुंचे मझुवारा
• म्ृातक की पत्नी को दिया दो लाख
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले के चर्चित लेखपाल हत्या काण्ड के मद्देनज़र आज समाजवादी पार्टी विधान सभा के प्रतिपक्ष के नेता अहमद हसन, विधान मण्डल के प्रति पक्ष के नेता िशव पाल सिंह यादव, सांसद अखिलेश सिंह यादव, पूर्व एम एल सी शैलेन्द्र सिंह, जिला अध्यक्ष रधुवीर यादव, सदर विधायक अनूप सण्डा, प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह सहित दर्जनों की संख्या में मृतक राम कुमार की पत्नी कमला देवी से मिलने उसके गॉव मंझवारा पहुंचे । विधान मण्डल के प्रतिपक्ष नेता ने दो लाख का चेक सहायतार्थ प्रदान किया और कहा कि शासन से मृतक लेखपाल की पत्नी कमला देवी को 20 लाख दिलवाने की मॉग करेगें।
मझवारा गॉव से लौटने के बाद लोक सभा के पूर्व प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक अशोक पाण्डेय के निवास स्थान पर पे्रस वार्ता में कहा कि उक्त काण्ड लोकतन्त्र के लिए काला धब्बा है। बाहुबलियों के द्वारा निर्विरोध चुनाव जिताने की जबरजस्ती का परिणाम रामकुमार की हत्या के रूप में हुई। श्री सिंह ने कहा कि हत्या करने वाले मुख्य अभियुक्त पकड.े नहीं गये है।उनको तुरन्त गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए। इस सरकार में कोई भी सुरक्षित नही है। लखनउ में सी0 एम 0ओ 0की हत्या , इसी तरह कक्षा 8 में प़ढ़ रही छात्रा के साथ रेप कर उसकी हत्या कर देना, आम बात हो गई है। सूबें की मुखिया को समय ही नही है कि वह बाहर जाकर देखेर्षोर्षो उन्हें तो केवल एक चीज से मतलब नोट गिनना है। जब नोट गिनने से फुरसत मिलेगी तो वह देखेंगी कि बाहर क्या हो रहा हैर्षोर्षो वह तो सुरक्षा के घेरे में हैं , उनको और लोगो की सुरक्षा से क्या मतलब र्षोर्षोएक प्रश्न के उत्तर में कहा कि मेरी पार्टी में अपराधियों को कोई जगह नही है। जिसको हमने निकाला उसी को मायावती ने अपनी पार्टी में रख लिया। हमारी पार्टी में हत्या करने वाले हत्यारों की कोई जगह नहीं है। इस सरकार में लड़कियों का रेप करने वाले, इन्जीनियर की हत्या करने वाले, डॉ0 की हत्या करने वाले, व्यवसायियों की हत्या करने वाले सरे आम घूम रहे हैं। जहॉ पर चुनाव नहीं हो पाये हैं वहॉ के चुनाव के लिए लखनउ पहुंचने पर विधान मण्डल की बैठक बुलाकर चुनाव आयोग से चुनाव करने की बात करेगें। सांसद अखिलेश सिंह यादव ने कहा कि मायावती ने अपराधियों की लिस्ट निकालने की बात कही थी ,परन्तु आज तक वह लिस्ट नहीं निकली।सूखा आया, बाढ़ आई, लेकिन कोई कहीं भी सहायता करने कोई नही आया, इससे इस सरकार को कोई मतलब नहीं है। अपराधियों का गा्रफ काफी बढ़ गया है। अत: इस सरकार को उखाड़ फेकने का समय आ गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com