उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सरकारी कर्मचारियों को कार्यालय के समय में ही नि:शुल्क आशुलिपि एवं टंकण प्रशिक्षण दिये जाने की योजना के अन्तर्गत सचिवालय टंकण एवं प्रशिक्षण केन्द्र में आगामी 29 नवम्बर से सत्र 2010-11 का हिन्दी टंकण प्रशिक्षण प्रारम्भ होने जा रहा है।
इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये इच्छुक कर्मचारी अपना आवेदन पत्र सक्षम अधिकारी की संस्तुति के साथ आगामी 10 नवम्बर तक सचिवालय के गेट नम्बर-5 के सामने दरबारी लाल शर्मा भवन में स्थित टंकण प्रशिक्षण केन्द्र में जमा करें। निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त आवेदन अस्वीकृत कर दिये जायेंगे। प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल होनी चाहिये।
प्रशिक्षण हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची 23 नवम्बर को प्रशिक्षण केन्द्र में लगा दी जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com