सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर ऑडिटोरियम में आज बड़े ही धूमधाम से सृजनात्मक उत्सव मनाया गया। मौका था सी.एम.एस. जापलिंग रोड कैम्पस के द्वारा आयोजित “अन्तर्राष्ट्रीय इनोवेशन डे´´ का, जिसका आयोजन देश के पूर्व राष्ट्रपति व महान वैज्ञानिक भारत रत्न डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मानवजाति की भलाई के लिए विश्व स्तर पर छात्रों के सृजनशील विचारों को जन-जन तक पहुंचाना एवं इन्हें और आगे विकसित करना था। समारोह का विशेष आकर्षण `वसुधैव कुटुम्बकम´ का रंग बिखेरती अनूठी प्रदर्शनी रही जिसमें पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल व देश के विभिन्न प्रान्तों के प्रतििष्ठत विद्यालयों के छात्रों की प्रवृष्टियों को प्रदर्शित किया गया। `इण्टरनेशनल इनोवेशन डे´ के अन्तर्गत क्रिएटिव आईडिया, पोस्टर मेकिंग और निबन्ध प्रतियोगिताओं की इन प्रवष्टियों ने देश-विदेश के छात्रों की सृजनात्मक व मौलिक प्रतिभा का ऐसा अद्भुद रंग बिखेरा जो दर्शकों के दिलों में उतर गये और दर्शकों ने मुक्त कंठ से भूरि-भूरि प्रशंसा की। इससे पहले श्री आलोक रंजन, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव, पर्यावरण, उ.प्र. दीप प्रज्जवलित कर समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्री आलोक रंजन, आई.ए.एस., ने कहा कि आज जरूरत इस बात की है हम छात्रों को नये नये प्रयोग व आविष्कारों के लिए प्रोत्साहित करें। माता-पिता को बच्चों की जिज्ञासा व सृजनशक्ति की अवहेलना नहीं करनी चाहिए बल्कि उनको खाली समय में अपनी रुचि के अनुसार नई चीजें बनाने के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए। श्री रंजन ने आगे कहा कि इस आयोजन का महत्व इसलिए और भी बढ़ जाता है क्योंकि यह विश्व के बच्चों के महानायक, महान वैज्ञानिक डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्मदिवस के उलक्ष्य में मनाया जा रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह आयोजन छात्रों की प्रतिभा को निखारने में अत्यन्त सहायक सिद्ध होगा।
इससे पहले समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म प्रार्थना व विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ तथापि विद्यालय के छात्रों ने पूर्व राष्ट्रपति डा. कलाम के विचारों पर आधारित सुन्दर गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। जहां एक ओर नर्सरी के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने `प्रत्येक बालक एक चमकता तारा है´ की शानदार प्रस्तुत से सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया तो वहीं दूसरी ओर के.जी. के छात्रों द्वारा प्रस्तुत अरबी नृत्य, प्राइमरी छात्रों द्वारा प्रस्तुत मार्शल आर्ट व कक्षा 4 व 5 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत मणिपुरी नृत्य ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया और तालियों की गड़गड़ाहट से सम्पूर्ण ऑडिटोरियम गूंज उठा। इसके अलावा ज्यूडिशियरी मार्च व विश्व संसद की अनूठी प्रस्तुतियां भी समारोह की विशेष आकर्षण रही। विश्व संसद में छात्रों ने संसार के विभिन्न अविष्कारों की चर्चा की और इस बात पर जोर दिया कि विज्ञान व अन्य विषयों के ठोस ज्ञान से हम मानव जाति की भलाई के लिए कई महत्वपूर्ण अविष्कार कर सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com