* बाबू गनपत सहाय के जन्मदिन पर महाविद्यालय में आयोजित समारोह में समानित की गई छात्राएं
स्वातन्त्र सेनानी व जिले के युगपुरूष बाबू गनपत सहाय का जन्मदिन गनपत सहाय Fातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुय अतिथि अंग्रेजी हटाओ आन्दोलन के अगुआ व पीटीआई भाषा के पूर्व सपादक डॉ. वेद प्रताप वैदिक ने कहा कि आज हम ऐसे मनीषी का जन्मदिन मना रहे हैं जो शिक्षा को महत्व दिया। जिस जनपद में ऐसे महापुरूष का जन्म हुआ वह जनपद धन्य है। बाबू गनपत सहाय एक राजनैतिक व्यक्ति होते हुए भी उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया। बच्चों को शिक्षित कर दिया जाय तो 80 प्रतिशत मानवीय विकार दूर हो जाते हैं।
डॉ. वैदिक ने बताया कि आज इरान जैसे छोटे देश में 99 प्रतिशत लोग शिक्षित हैं, जो कभी भारत का एक हिस्सा रहा है। शिक्षा पशु को मनुष्य बना देता है। शिक्षा का महत्व बाबू गनपत सहाय ने समझा और उन्होंने शिक्षण संस्था को स्थापित किया। बाबू गनपत सहाय के नाम स्थापित महाविद्यालय से शिक्षित होकर लोग आज बाहर विदेशों में भी उनके नाम को अमर कर रहे हैं। यह अपने में अनुकरणीय है। मैं समझता हूं कि जो काम बाबू गनपत सहाय जी कर गये वह शायद ही किसी व्यक्ति ने किया हो।
उन्होंने कहा कि मुझे मालुम हुआ कि बाबू गनपत सहाय जी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस के जानेमाने प्रत्याशी के.सी. पन्त को पराजित किया था। ऐसे महानपुरूष की जयन्ती दिल्ली में मनाया जाना चाहिए ताकि देश के लोग भी इनके व्यक्तित्व के बारे में परिचित हो सकें। बाबू गनपत सहाय एक कायस्थ परिवार में जन्म लेने के बाद भी शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया जब कि यह कार्य ब्राह्मण वर्ग का था। उन्होंने यह कार्य कर जाति के वगीüकरण को तोड़ा है। आज जाति के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है। आज गुणवत्ता, चरित्र, विद्वानों का हिन्दुस्तान होना चाहिए। अपनी जाति में केवल लिखाये हिन्दुस्तानी।
इस मौके पर महाविद्यालय के अध्यक्ष यदुनाथ प्रसाद श्रीवास्तव ने बाबू गनपत सहाय के जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यालय के अवकाश प्राप्त प्राध्यापक डॉ. दुगाüदत्त पाण्डेय ने मुय अतिथि डॉ. वेद प्रताप वैदिक प्रति एक समान पत्र पढ़ा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रताप बहादुर सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय के वयोवृद्ध प्रबन्धक कर्मयोगी पं. राम किशोर त्रिपाठी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविन्द चतुवेüदी ने किया। इस अवसर पर मुय अतिथि ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होनी वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र व मेडल देकर समानित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com