त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के चतुर्थ चरण के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है। जिलाधिकारी अमृत अभिजात तथा डी0आई0जी0 एन्टनी देवकुमार ने आज पुलिस लाइन में सुपर जोन, जोन, सेक्टर के मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग में निर्वाचन आयोग के निर्देशों तथा तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के निश्यक्ष, स्वतन्त्र एवं शातिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन पूर्ण रूपेण कटिबद्ध हैं। उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश दिये कि चुनाव में दक्षता और निश्पक्षता से कार्य करें। निर्वाचनकार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले तथ्यों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करें।
जनपद में धारा-144 लागू है साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, पंचात निर्वाचन अधिनियम आदि की सुसंगत धाराओं की कार्यवाही करते हुए असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भिजवायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में तीन चरण शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुए है और नागरिकों ने उत्साह पूर्वक मतदान में भाग लिया हैं। प्रशासन व्दारा उपद्रवियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हो गई हैं। चतुर्थ चरण में तीन विकास खण्डों बाह, पिनाहट, और जैतपुर कलां में 25 अक्टूबर को मतदान होगा। निर्वाचन क्षेत्र को 9 जोन और 65 सेक्टरों में बाट कर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी तैनात किये गये हैं। चतुर्थ चरण में 239 मतदान केन्द्रों पर 591 मतदान स्थल बनाये गये है। इस चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 1551 पदों ग्राम प्रधान के 121 पदों, क्षेत्र पंचायत के सदस्य हेतु 168 और जिला पंचायत सदस्य के 07 पदों के लिए मतदान होगा। निर्वाचन हेतु मतदान कार्मिकों की टोलियां 24 अक्टूबर को सम्बन्धित विकास खण्ड से प्रस्थान करेगी।
डी0आई0जी0 श्री देवकुमार ने कहा कि मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे और हर छोटी-बडी गतिविधि पर नज़र रखे। उपद्रवी असामाजिक और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को चििन्हत कर प्रभावी कार्यवाही सुनििश्चत करायें। किसी भी व्यक्ति को कानून के उल्लंघन पर सजा दिलायी जायेगी। पुलिस अधीक्षक (का0) अशफाक अहमद ने पुलिस प्रबंधों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र पर पर्याप्त सुरक्षा प्रबन्धेां के साथ सुपर जोन, जोन, सेक्टर तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ भी फोर्स रहेगा। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के चतुर्थ चरण में विभिन्न स्थानों पर चैक पोस्ट/ वैरियर लगाये जायेगे। इनमें नौरंगीघाट, उसैतघाट, तासौड, कोरथ, कचौराघाट, नदगवा चौराहा, फरैस, जरार, पापरीनगरी, करकोैली,
अरनौटा पुल आदि प्रमुख स्थलों पर बैरियर लगोय जा रहे हैं। मतदान दिवस पर अनाधिकृत वाहनों के संचालन पर प्रतिबंन्ध रहेगा। संवेदनशील क्षेत्रों में वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई हैं।
मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विकास खण्ड बाद की मतगणना भदावर डिग्री कालेज बाह, पिनाहट की मतगणना सर्वोदय विद्या मन्दिर पिनाहट, और जैतपुर कलां विकास खण्ड की मतगणना जनता इण्टर कालेज जैतपुरकलां पर होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com