• चुनाव के साथ साथ दुर्गा विसर्जन व शोभायात्रा को शकुशल सम्पé कराने की चुनौती
सुलतानपुर। तीसरे चरण के मतदान वाले दिन दुर्गाविसर्जन व शोभायात्रा पड़ने से प्रशासन की मुिश्कले बढ़ गई है। सब कुछ सकुशल निपटाना अब एक चुनौती सा बन गया है जिसके चलते दिन-ब-दिन आला अधिकारियों के होश फाख्ते हैं। गौरतलब हो कि सुलतानपुर की दुर्गापूजा अपने में एक ऐतिहासिक दुगाZ पूजा होती है और शोभायात्रा यहां पर पूरे पूरे 72 घंटे चलती है। इस मौके पर लाखो लोग इस विसर्जन यात्रा में भाग लेते हैं। हालांकि प्रशासन इस अनूठी विसर्जन शोभायात्रा की सुरक्षा के लिए फैजाबाद रेंज के सभी जिलो से महिला पुलिस कर्मियों के साथ साथ पीएससी, घुड़सवार खूूफीया तन्त्र को सतर्क किया गया है। जहां प्रशासन को एक तरफ इस अनूठी परम्परा को शान्तिपूर्वक निपटाने की कवायदे चल रही हैं वहीं 22 तारीख को पंचायत चुनाव के चार ब्लाकों के चुनाव को शान्तिपूर्वक निपटाना एक चुनौती सी बन गई है। हालांकि प्रशासन एक ही दिन मतदान विर्सजन पड़ने से सारी व्यवस्था में व्यवधान होने को दबी जुबान से मान ही रहा है लेकिन शान्तिपूर्वक निपटाने की बात भी कह रहा है। वहीं इस चुनौती को लेकर जहां अधिकारी परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशी समर्थक व मतदाता शान्तिपूर्ण मतदान को लेकर शशंकित भी हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com