सोनी इण्डिया ने आज यहां 3990 रु की अभूतपूर्व कीमत पर अपने उम्दा डिजिटल फोटो फ्रेम लॉन्च करने की घोशणा की है। इसके तीनों उत्पाद - क्च्थ्.।710 जो कि 3990 रु की कीमत पर उपलब्ध है, क्च्थ्.क्810 की कीमत 5990 रु है और क्च्थ्.क्1020 8990 रु में उपलब्ध है और एस-फ्रेम ब्राण्ड के फोटो फ्रेम त्योहारों के इस मौसम में उपहार के हिसाब से भी आदशZ साबित होंगे। इन फ्रेमों के जरिए न सिर्फ आप अपने यादगार क्षणों को संजो सकते हैं बल्कि इनके एक तरफ आवश्यकतानुसार क्लॉक/कैलेण्डर को भी प्रदर्शित किया जा सकता है। इनमें लगे बिल्ट-इन स्मार्ट ऑटो-ओरिएंटेशन सैंसर की बदौलत आप जगह की उपलब्धता और अपनी पसन्द के हिसाब से फ्रेम को वर्टिकल या हॉरीज़ोन्टल तरीके से रख सकते हैं।
क्च्थ्.।710 की कीमत 3990 रु जो बहुत से ग्राहकों के लिए सस्ता विकल्प लेकर आया है और आसानी से आम जनता के बीच पहुंच बनाएगा। इस फे्रम में 7 इंच का डिस्पले है जिसकी बदौलत आप ‘ाानदार रंगों और पूरी स्पश्टता के साथ अपने मनपसन्द पलों को प्रदर्शित कर सकते हैं। स्क्रीन का रेज़ोल्यूशन 480 ग 234 और एंस्पैक्ट अनुपात 16रू10 है जिसकी बदौलत आपको मिलती है एकदम जीवन्त पिक्चर क्वालिटी। इसकी 128 एमबी इंटरनल मेमरी के चलते आप इस पर 250 तस्वीरों को स्टोर कर सकते हैं, यानी कई यादगार पल इस फ्रेम में सिमट सकते हैं। इस फ्रेम को यूएसबी केबल की मदद से कंप्यूटर से जोड़ा जा सकता है ताकि फोटोग्राफ आसानी से ट्रांसफर किए जा सकें। लैड बैकलाइट की बदौलत ऊर्जा की बचत होती है।
सोनी की रेंज में अगली पेशकश क्च्थ्.क्810 है जिसमें 8´´ एलसीडी स्क्रीन और 800 ग् 600 रेज़ोल्यूशन वाला एसवीजीए डिस्पले है। इसमें 128 एमबी इंटरनल मेमरी है और यह यूएसबी डिवाइस को भी अलग से सपोर्ट करता है।
सोनी की इस नवीनतम रेंज में सबसे आधुनिक उत्पाद क्च्थ्.क्1020 है जिसकी 10´´ एलसीडी स्क्रीन और 800ग् 480 रेज़ोल्यूशन के चलते आपको मिलता है तस्वीरें देखने का जबर्दस्त अनुभव। इसमें 2जीबी इंटरनल मेमरी है जो अधिकतम 4000 तस्वीरों को स्टोर कर सकती है। कुल 8,990 रु की प्रतिस्पर्धी कीमत वाले इस फोटो फ्रेम में एसडी वीडियो और म्युज़िक प्लेबैक की सुविधा भी है और अद्भुत अनुभव के लिए इसमें मोनो स्पीकर भी लगा है।
सोनी के ये सभी मॉडल रिमोट कंट्रोल के साथ आते हैं ताकि आप आराम से अपने काउच या ऑफिस की कुर्सी पर बैठे हुए ही डिजिटल फोटो फ्रेम को नेवीगेट कर सकें। इसमें कई तरह के कार्ड स्लॉट दिए गए हैं जिससे यह मेमरी स्टिक, मेमरी स्टिक डुओ, एसडी और एसडीएचसी मेमरी कार्ड4 के अनुकूल साबित होता है।
क्च्थ्.।710 देशभर में सभी सोनी सेंटर स्टोर्स और अन्य प्रमुख इलैक्ट्रॉनिक आउटलेट्स पर उपलब्ध है। क्च्थ्.क्810 तथा क्च्थ्.क्1020 अक्टूबर के मध्य तक स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com