बेमौसम हुई हल्की बरसात में दुगाZ पूजा महोत्सव का आनन्द किरकिरा कर दिया। पूरे पाण्डाल बरसात के पानी से टपकने लगे। सड़क पर पानी एकठ्ठा हो जाने के कारण दशZनार्थियों को काफी दिक्कते उटानी पड़ी। दशZनार्थी भी प्रतिदिन की अपेक्षा आज कम आये।
ज्ञात हो कि एिशया में कोलकाता के बाद सुलतानपुर का नाम दुगाZ पूजा महोत्सव के लिए प्रसिद्ध है। जहां पर दशमी के बाद पूर्णमासी तक चलने वाले इस महोत्सव में मां भगवती के विभिन्न रूपो की झांकियां, मण्डप सज्जा, विद्युत सज्जा, भक्ति गीतो का कर्णप्रिय संगीत प्रसारण आदि की अनुपम छटा देखने के लिए लाखो श्रद्धालुओं की भीड़ आती है। महोत्सव के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनो द्वारा खोया पाया कैम्प, चिकित्सा िशविर, भण्डारा प्रसाद, लंगर आदि का वृहद आयोजन किया जाता है। नगर में ऐसी कई झाकियां इतनी सुरूचिपूर्ण एवं आकशZक बनायी गई है जिनके दशZन के लिए श्रद्धालुओं को मीलो लम्बी लाइन लगानी पड़ती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com