सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अन्तर-शाखा नेशनल टैलेन्ट सर्च (एन.टी.एस.) िक्वज प्रतियोगिता आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में प्रारम्भ हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री योगेन्द्र शर्मा, पूर्व वरिष्ठ साइक्लोजिस्ट, ब्यूरो ऑफ साइक्लोजी, इलाहाबाद, ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता छात्रों के मानसिक विकास में विशेष सहायक होती है एवं उन्हें चुनौतियों से रचनात्मक तरीके से जूझने की प्रेरणा व क्षमता प्रदान करती हैं। सी.एम.एस. की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार की रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारना वाकई प्रशंसनीय है। ऐसे आयोजनों से छात्रों में आत्मविश्वास का संचार होता है एवं यही छात्र आगे चलकर अपने सर्वोत्कृष्ट ज्ञान व बुद्धिमत्ता से सम्पूर्ण विश्व में अपना परचम लहरायेंगे।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस तीन दिवसीय अन्र्तशाखा एन.टी.एस. िक्वज प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्र आगामी 21 नवम्बर को आयोजित हो रही भारत सरकार की `राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा´ (नेशनल टेलेन्ट सर्च) की राज्य स्तरीय परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय अन्र्तशाखा एन.टी.एस. िक्वज प्रतियोगिता के अन्तर्गत में सी.एम.एस. के विभिन्न आइ.सी.एस.ई. कैम्पस के छात्र मेन्टल एबिलिटी, गणित, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, नागरिक शास्त्र, इतिहास तथा भूगोल आदि विषयों की िक्वज प्रतियोगिताओं में अपने ज्ञान का परचम लहरा रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन आज सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस के छात्रों ने मेन्टल एबिलिटी एवं नागरिक शास्त्र की िक्वज प्रतियोगिताओं में अपनी मानसिक क्षमता व ज्ञान का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया।
श्री शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् (एन.सी.ई.आर.टी.) द्वारा `राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा´ (नेशनल टेलेन्ट सर्च) पहले जिला स्तर पर, फिर राज्य स्तर पर तथा अखिल भारतीय स्तरों पर आयोजित होती हैं। भारत सरकार इन परीक्षाओं द्वारा पूरे देश से प्रतिभाशाली छात्रों का चयन नेशनल टेलेन्ट सर्च स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए करती है। अखिल भारतीय स्तर पर चयनित इन मेधावी छात्रों को रिसर्च स्तर तक की उच्च शिक्षा का सम्पूर्ण खर्चा भारत सरकार प्रदान करती है। उल्लेखनीय है कि विगत अनेक वषोZ से राष्ट्रीय प्रतिभा खोज की मुख्य परीक्षा में सी.एम.एस. छात्र सर्वाधिक संख्या में चुने जाने का गौरव प्राप्त करते आ रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com