जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने बताया है कि खाद्य पदार्थो में मिलावट रोकने, घटतौली, नकली दवाईयों की रोकथाम हेतु प्रशासन गम्भीर है और नियमित रूप से छापामार और निरीक्षण की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि ऐसे कार्यो की सूचना प्रशासन को सुलभ कराये।
नगर मजिस्ट्रेट/स्थानीय खाद्य एवं औशधि प्रशासन प्रभारी चन्द्रशेखर ने बताया है कि जनहित में नागरिक मिलावट खोरी में लिप्त करोवारियों के सम्बन्ध में सूचना देना चाहे तो इन नम्बरों पर दे सकते है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
उन्होंने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट के दूरभाश 9453415258,मुख्य खाद्य निरीक्षक 9410250208,खाद्य निरीक्षक खेरागढ 9412014386, एत्मादपुर 9456433046,खाद्य निरीक्षक सदर 9410005192, बाह 9319842932 किरावली 9412174919, तथा खाद्य निरीक्षक फतेहाबाद के दूरभाश नम्बर 9719152792 पर सूचना दे सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com