जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने बताया है कि जनपद में सहकारी समितियों के माध्यम से उर्वरक की उपलब्धता आपूर्ति एवं वितरण पर प्रभावी अनुश्रवण हेतु प्रभावी व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में जनपद स्तर पर नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
सहायक निबन्धक सहकारी समितियां विमल कुमार ने बताया है कि इस आदेश के परिपालन में विकास भवन स्थित उनके कार्यालय में नियन्त्रण कक्ष बनाया गया है जिसका दूरभाश नम्बर 0562-252038 है। उनके मोबाइल 9412330725 पर भी सूचना दे सकते है।
नियन्त्रण कक्ष में िशफ्ट वार ड्यूटी लगाई गई है। प्रात: 8 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक अन्वेशक एस.के. सिंह मों0 9719960279 तथा वरिश्ठ लिपिक रामदेव दीक्षित तैनात रहेगें। तत्पश्चात अपरान्ह 2:30 बजे से रात्रि 8 बजे से तक सह0 कृशि पर्यवेक्षक राजीव कुमार शर्मा मों0 9412253560 तथा ग्राम सेवक कृशि शैलेन्द्र सिंह गौतम मो0 9457620917 तैनात रहेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com