गरीब तो गरीब धनाढ्यो ने भी काशी शहरी विकास योजना की कालोनी हथिया ली है। जानकारो का कहना है कि यदि जांच निश्पक्ष हो जाये तो कई वीआईपी चार पहिया वाहनो के मालिक की कालोनी निरस्त हो जायेगी।
बताते चले कि शहरी क्षेत्रो में रह रहे गरीब तबको के लोगों का आिशयाना बसाने के लिए काशीराम शहरी विकास योजना आयी जिसका सपना है कि इसकी कालोनी मेें गरीबो को भी रहने दिया जायें लेकिन इन कालोनियों में :ज्यादातर रईशजादे ही रह रहे हैं। जिनके पास बंग्ला, गाड़ी व अच्छा व्यवसाय है वह भी इन कालोनियों में काबिज हैं। तमाम लोगो का कहना है कि जांच की जाये तो कई रईशजादे बाहर का रास्ता अपना लेंगंें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com