जिले के चार विकास खण्ड क्षेत्रो में प्रथम चरण का मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शान्तिपूर्ण रहा। वहीं कई बूथो पर देर रात तक वोट डालने का सिलसिला चलता रहा। रोशनी के आभाव में कर्मचारियों ने मोमबत्ती की रोशनी का सहारा लिया जिसमें बुजुर्ग कर्मचारियांें को कम रोशनी के आभाव में काम करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विकास क्षेत्र कुड़वार के आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतो में देर रात तक मत डालने का सिलसिला चलता रहा। जहां सबसे ज्यादा देर कुड़वार ग्राम पंचायत के इसरौली बूथ पर हुई। चुनाव आयोग के सख्ती के उपरान्त भी कई ग्राम पंचायतो में अराजक तत्वों ने हिंसा करने का प्रयास भी किया। परन्तु ग्रामीणों की सूझबूझ के चलते अपने मकसद में वो कामयाब नही हो पाये। हांलाकि मीरापुर ग्राम पंचायत में तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पहुंची टीम को देख लगभग 150 फर्जी मतदाता भाग निकले। आरोप है कि मतदान के बाद अब मतगणना मेंं यह अराजक तत्व गड़बड़ी फैलाने की कोशिस कर सकते हैं।
कुड़वार ब्लाक के मीरापुर ग्राम पंचायत में दोपहर तक शान्तिपूर्ण ढ़ंग से मतदान चला। कमालपुर मोहल्ले के मतदाताओें ने लगभग सायं 5 बजे तक सारे वोट डाल दियंें, लेकिन मीरापुर मोहल्लेवासियों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही थी। वजह यह थी कि जो मतदाता बाहर प्रदेश में रह रहे थे उनका भी वोट दूसरा व्यक्ति बडे आसानी से डाल दे रहा था। जब इसकी खबर तेज जर्रार पुुलिस अधीक्षक डॉ0 ए0के0 राघव को मिली तो कुड़वार थानाध्यक्ष पंकज तिवारी मय फोर्स के साथ मीरापुर बूथ पर पहुंच गये, पुलिस को देखते ही 150 की लगी लम्बी लाइन सिर्फ एक दर्जन ही मतदाताओं की बची। ग्रामीणों ने बताया कि मीरापुर ग्रामसभा वासी हारते देख एक जुट हो गये, जबकि यहां पर 4 प्रत्यासी चुनाव मैदान में थे। अब यह आशंका है कि अराजक तत्व मतगणना के दिन कर्मचारियों को हमवार कर गड़बड़ी फैला सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com