Categorized | लखनऊ.

भावी पीढ़ी के उत्थान के लिए घर, विद्यालय व समाज तीनों अपनी जिम्मेदारियों को समुचित तरीके से निभायें

Posted on 10 October 2010 by admin

डा. जगदीश गांधी, प्रख्यात शिक्षाविद् व संस्थापक, सी.एम.एस.    - `मनुष्य को गतिशील होने के साथ-साथ प्रगतिशील होना भी जरूरी है´, `आज हमारा सामाजिक दायरा सिमटता जा रहा है एवं बच्चे अपने माता-पिता के सिवा अन्य सम्बंधो को नहीं पहचानते´, बच्चों के सर्वांगीण विकास में घर व विद्यालय दोनों की सहभागिता जरूरी है´, ये कुछेक डायलाग हैं सी.एम.एस. द्वारा निर्मित बाल फिल्म `विद्या´ के, जिसका विशेष प्रदर्शन आज खचाखच भरे सी.एम.एस. गोमती नगर ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के फिल्म्स डिवीजन द्वारा निर्मित यह प्रेरणादायी शिक्षात्मक बाल फिल्म अभिभावकों व माता-पिता को यह प्रेरणा देती है कि बच्चों पर अपनी आकांक्षाओं का बेजा दबाव ने डालें। यह बाल फिल्म बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु घर एवं विद्यालय की सहभागिता पर आधारित है तथापि यह दिखाती है आज के युग में माता-पिता अत्यन्त महत्वाकांक्षी हो गये हैं एवं बच्चों को सर्वगुण सम्पन्न बनाने की धुन में उनका बचपन नष्ट कर रहे हैं। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी व डा. (श्रीमती) भारती गांधी के मार्गदर्शन में बनी इस अत्यन्त प्रेरणादायी बाल फिल्म का निर्देशन व संपादन अहमद हमीद शेख ने किया है। सी.एम.एस. फिल्म्स डिवीजन के हेड श्री वर्गीश कुरियन एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं।

view-of-childrens-film-vidya1
view-of-childrens-film-vidya2

view-of-childrens-film-vidya3

view-of-childrens-film-vidya4
view-of-childrens-film-vidya5

view-of-childrens-film-vidya6
view-of-childrens-film-vidya7यह बाल फिल्म `विद्या´ एक ऐसी विचारधारा पर केिन्द्रत फिल्म है जिसमें यह दिखाया गया है कि बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए घर व विद्यालय दोनों ही तीरथधाम है एवं दोनो की सहभागिता से ही बच्चों का सर्वांगीण व सन्तुलित विकास सम्भव है। विद्या के माता-पिता अपनी पुत्री के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यन्त महत्वाकांक्षी है एवं उसकी रुचि व इच्छा की परवाह किए बगैर पढ़ाई के अलावा उसे तरह-तरह की गतिविधियों में भाग लेने का दबाव डालते हैं। कभी डांस क्लास, कभी ट्यूशन, कभी आर्ट क्लास तो कभी कुछ और…। माता-पिता की महत्वाकांक्षा के बोझ तले विद्या इन विभिन्न गतिविधियों में बेमन से भाग लेती है। इसी बीच विद्या की दादी मां गांव आती है और यह महसूस करती हैं कि सभी विधाओं में पारंगत बनाने के नाम पर विद्या पर बेजा दबाव डाला जा रहा है जिससे उसका व्यक्तित्व विकास असन्तुलित होता जा रहा है। दादी मां विद्या को अपने साथ गांव ले जाती है जहां नैसगिZत प्राकृतिक व सुरम्य वातावरण में उसके व्यक्तित्व में आशातीत निखार आता है और वो उन चीजों को भी खेल ही खेल में सीख जाती है जिसको सिखाने के लिए माता-पिता अत्यधिक दबाव डालते हैं।

शिक्षात्मक फिल्म `विद्या´ के भव्य प्रीमियर के उपरान्त सी.एम.एस. गोमती नगर सभागार में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी एवं सी.एम.एस. फिल्म्स डिवीजन के हेड श्री वी. कुरियन इस प्रेरणादायी बाल फिल्म के विभिन्न पहलुओं से पत्रकारों को अवगत कराया। प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए डा. गांधी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण व सन्तुलित विकास में अभिभावकों, शिक्षकों व समाज के सभी वर्गो के लिए यह बाल फिल्म प्रेरणादायी साबित होगी। उन्होंने कहा कि बच्चे तो गीली मिट्टी के समान हैं जिन्हें किसी भी दिशा में मोड़ा जा सकता है परन्तु उनके व्यक्तित्व विकास के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है। ऐसे में घर व विद्यालय के सहयोग व समन्वय से ही बच्चों का सर्वांगीण व सन्तुलित विकास सम्भव है।

पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए डा. गांधी ने कहा कि आज की कटु सच्चाई यही है कि बच्चे आज अपने परिवार यानि कि दादा-दादी, नाना-नानी आदि से कटते जा रहे हैं जिनके अभाव में बच्चों को सही मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है। फिल्म `विद्या´ समाज को यही सन्देश देती है कि भावी पीढ़ी के उत्थान के लिए घर, विद्यालय व समाज तीनों अपनी जिम्मेदारियों को समुचित तरीके से निभायें। डा. गांधी ने आगे कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में फिल्म जैसे सशक्त माध्यम का सकारात्मक उपयोग बच्चों के नैतिक गुणों को विकसित करने के लिए उठाना बहुत आवश्यक हो गया है क्योंकि बाल फिल्मों का बच्चों एवं अभिभावकों मन-मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि सी.एम.एस. विगत कई वषोZं से बाल फिल्मों के माध्यम से बच्चों के समुचित विकास का बीड़ा उठाये है तथापि इसी उद्देश्य हेतु प्रतिवर्ष अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसके अलावा लखनऊ व आसपास के क्षेत्रों के सभी छात्रों को शिक्षात्मक बाल फिल्में नि:शुल्क दिखाई जाती हैं।

प्रेस कान्फ्रेन्स में उपस्थित सी.एम.एस. फिल्म्स डिवीजन के हेड श्री वी. कुरियन ने कहा कि हम खुशनसीब हैं कि हमारे संस्थापक श्री जगदीश गांधी हर नये विचार को पूरी गम्भीरता से लेते हैं। वे आज के छात्र की जरूरत को भलीभान्ति पहचानते हैं। इसीलिए उन्होंने हमें प्रेरित किया कि हम ऐसी शिक्षात्मक फिल्में बनाएं व इसके लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई। श्री कुरियन ने लखनऊ के सभी अभिभावकों व छात्रों से अपील की कि बाल फिल्म `विद्या´ को अवश्य देखें व इससे प्रेरणा ग्रहण करें।

फिल्म निर्माण के अपने अनुभवों को बताते हुए श्री कुरियन ने कहा कि इस फिल्म के निर्देशन के दौरान उन्होंने काफी कुछ सीखा और बच्चों के कोमल हृदय में झांकने से उनकी मानसिकता को पहचाना। श्री कुरियन ने बताया कि सी.एम.एस. के फिल्म्स डिवीजन ने बच्चों की कोमल मानसिकता व उनके बाल सुलभ विचारों के अनुरूप जीवन मूल्यों व संस्कारों से लबालब अनेक फिल्मों का निर्माण किया है जिनमें “छू लेंगे आकाश, रवि, पछतावा, डाकिया, हीरे की अंगूठी, सबक, द मार्च ऑफ टाइम, पकड़ा गया, अंगुलिमाल, चीकू, गिली गिली आटा, सही रहा, मुबारक बेगम, अनोखा अस्पताल, कल की राहें, मुझसे दोस्ती करोगे, अनमोल रतन, स्कूल इज द लाइटहाउस ऑफ सोसाइटी, बड़ू के साथ, घर किसका है, विरासत, रोशनी, आओ दोस्ती करें, गुड एण्ड स्मार्ट, मदर टेरेसा, वर्डस ऑफ विजडम´´ इत्यादि बाल फिल्में प्रमुख हैं।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने कहा कि सी.एम.एस. अपनी स्थापना के समय से ही बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कृत-संकल्पित है एवं इसी उद्देश्यपूर्ति के लिए सी.एम.एस. द्वारा वर्तमान दौर के अश्लील साहित्य व हिंसात्मक फिल्मों के विरूद्ध आवाज उठाते हुए एवं छात्रों व युवाओं को चरित्र निर्माण व नैतिकता की शिक्षा देने हेतु बाल फिल्मों का निर्माण अनवरत जारी है एवं इसी तरह की प्रयासों की आज आवश्यकता भी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in