Categorized | लखनऊ.

कृतज्ञ राश्ट्र ने बेहद आदर व सम्मान के साथ मान्यवर श्री कांशीराम जी को स्मरण किया

Posted on 09 October 2010 by admin

माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने बी0एस0पी0 के जन्मदाता एवं संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी को उनकी चौथी पुण्य तिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

मान्यवर श्री कांशीराम जी को उत्तर प्रदेश की बी0एस0पी0 सरकार ने विभिन्न रूपों में पूरा-पूरा आदर-सम्मान दिया है

देश के करोड़ों दलितों, पिछड़ों और दबे-कुचले लोगों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का हक दिलाने के लिए आजीवन संघशZ करने वाले बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम जी को आज उनकी चौथी पुण्य तिथि पर कृतज्ञ राश्ट्र ने बेहद आदर व सम्मान के साथ याद किया। उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री एवं बी0एस0पी0 की राश्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी के नेतृत्व में पूरे देश के करोड़ों बी0एस0पी0 कार्य-कर्ताओं, पदाधिकारियों, समर्थकों, अनुयायियों, प्रशंसकों तथा सर्व समाज के सभी वर्गों के लोगों ने बामसेफ, डी0एस0-4 एवं बी0एस0पी0 के जन्मदाता एवं संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी आज मान्यवर श्री कांशीराम जी की पुण्य तिथि पर सबसे पहले बहुजन समाज प्रेरणा केन्द्र गईं, जहां उन्होंने मान्यवर श्री कांशीराम जी के अस्थि-कलश पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात माननीया मुख्यमन्त्री जी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित भव्य एवं विशाल मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल पर पुश्पांजलि अर्पित करने हेतु मुख्य परिसर के अन्दर जाने से पहले परिसर के बाहरी क्षेत्रों जेल रोड, वी0आई0पी0 रोड एवं गीतापल्ली मार्ग की ओर लगी हरियाली एवं सफाई का निरीक्षण किया तथा उसके पश्चात मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक के मुख्य द्वार से परिसर में प्रवेश करके मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल में स्थापित मान्यवर की प्रतिमा पर पुष्पों से श्रद्धांजलि अर्पित की तथा वहां उपस्थित बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा किए जा रहे शान्ति पाठ में भाग लिया। इस अवसर पर माननीया मुख्यमन्त्री जी ने उपस्थित सभी बौद्ध भिक्षुओं को चीवर दान किया। इसके पश्चात माननीया मुख्यमन्त्री जी ने बौद्ध विहार शान्ति उपवन जाकर वहां स्थापित तथागत गौतमबुद्ध एवं मान्यवर श्री कांशीराम जी की चतुर्मुखी प्रतिमाओं पर भी पुश्पांजलि अर्पित की।

सायंकाल माननीया मुख्यमन्त्री जी ने सामाजिक परिवर्तन प्रतीक स्थल, गोमती नगर में स्थापित मान्यवर श्री कांशीराम जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उसके पश्चात बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल गईं, जहां पर उन्होंने इस परिसर के अन्दर स्थापित प्रतिबिम्ब स्थल पर मान्यवर श्री कांशीराम जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किये, जिनकी पे्ररणा से डॉ0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल की स्थापना हेतु वशZ 1995 में बी0एस0पी0 की पहली सरकार के कार्यकाल के दौरान नींव रखी गई थी। तदोपरान्त उन्होंने डॉ0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन संग्रहालय, सामाजिक परिवर्तन गैलरी, बुद्ध स्थल, डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्मारक दृश्य स्थल आदि का भ्रमण भी किया तथा इन स्थलों पर स्थापित मान्यवर श्री कांशीराम जी की प्रतिमाओं को पुश्पांजलि अर्पित करने के साथ ही साथ इन परिसरों में स्थापित उन सभी सन्तो, गुरूओं एवं महापुरूशों की प्रतिमाओं को भी नमन किया, जिनके जीवन संघशZ से प्रेरित होकर मान्यवर श्री कांशीराम जी ने इनके मिशन को काफी हद तक आगे बढ़ाया।

सामाजिक परिवर्तन आन्दोलन को नई गति देने वाले मान्यवर श्री कांशीराम जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरान्त माननीया मुख्यमन्त्री जी ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि परमपूज्य बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर के निधन के पश्चात मान्यवर श्री कांशीराम जी ने बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर के मानवतावादी मूवमेंट को गम्भीरता से समझा और इसके बाद उनके मूवमेन्ट को योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया तथा दलितों, पिछड़ों व समाज के अन्य कमजोर वर्गों को संगठित करने के उद्देश्य से मान्यवर श्री कांशीराम जी ने 14 अप्रैल, 1984 में बाबा साहेब डॉ0 अम्बेडकर की जयन्ती पर बहुजन समाज पार्टी का गठन किया।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि मान्यवर श्री कांशीराम जी अपने जीते जी बहुजन समाज पार्टी की जिम्मेदारी ऐसे कुशल नेतृत्व के हाथों में सौंप कर गये हैं, जिसके कारण विरोधी पार्टियों के लोग बी0एस0पी0 को कभी खत्म करने में कामयाब नहीं हो पायेंगे।

बी0एस0पी0 मूवमेंट के प्रति मान्यवर श्री कांशीराम जी के त्याग, तपस्या एवं संघशZ को याद करते हुए माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि परम पूज्य बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के रूके हुए कारवां को पूरी सूझ-बूझ और जिम्मेदारी से आगे बढ़ाने में मान्यवर श्री कांशीराम जी के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उनका सम्पूर्ण जीवन सामाजिक सद्भाव के आधार पर देश में समतामूलक समाज की स्थापना के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बी0एस0पी0 की सरकार मान्यवर श्री कांशीराम जी के बताये रास्ते पर चलकर गैर-बराबरी को दूर करने एवं सर्व-समाज के बीच आपसी भाईचारा कायम करने का काम कर रही है।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार ने मान्यवर श्री कांशीराम जी की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये हैं, जिनमें लखनऊ स्थित Þमान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल, मान्यवर श्री कांशीराम जी प्रेरणा द्वार, मान्यवर श्री कांशीराम जी मल्टी स्पेिशयालिटी अस्पताल, मान्यवर श्री कांशीराम जी यादगार विश्राम स्थल, मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मृति उपवन, मान्यवर श्री कांशीराम जी बाल चिकित्सालय, मान्यवर श्री कांशीराम जी पर्यटन प्रबंध संस्थान तथा मान्यवर श्री कांशीराम जी पर्यावरण भवन का निर्माण शामिल हैं। इसके अलावा जनपद आजमगढ़ व अम्बेडकर नगर में मान्यवर श्री कांशीराम जी इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ इन्फारमेशन टेक्नोलॉजी, जनपद सहारनपुर में मान्यवर श्री कांशीराम जी राजकीय मेडिकल कॉलेज, जनपद बान्दा में मान्यवर श्री कांशीराम जी कृशि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थापित किए गए हैं तथा मान्यवर श्री कांशीराम जी के नाम पर एक जनपद का सृजन किया गया है।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि इस महान व्यक्तित्व की स्मृति में ही प्रदेश सरकार ने मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी-गरीब आवास योजना सभी जनपदों में संचालित की है। राज्य सरकार द्वारा मान्यवर श्री कांशीराम जी अन्तर्राश्ट्रीय खेल पुरस्कार, मान्यवर श्री कांशीराम जी सामाजिक परिवर्तन सम्बंधी पुरस्कार तथा मान्यवर श्री कांशीराम जी राज्य हथकरघा पुरस्कार के अलावा मान्यवर श्री कांशीराम जी निर्यात पुरस्कार की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लखनऊ में मान्यवर श्री कांशीराम जी बहुजन नायक पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा लखनऊ में ही मान्यवर श्री कांशीराम जी ग्रीन गार्डन (इको) पार्क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। ये सभी कार्य मान्यवर श्री कांशीराम जी को कृतज्ञ राश्ट्र की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि हैं।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in