मीडिया से कहा कि वह स्वयं आज सब देख चुके हैं इसलिए ऐसे तत्वों से पूछें कि कहां पर निर्माण कार्य चल रहा है
उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने आज मान्यवर श्री कांशीराम जी की पुण्य तिथि पर उनके स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि देने के उपरान्त मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार माननीय सर्वाेच्च न्यायालय एवं माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का पूरा-पूरा पालन एवं सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल एवं डॉ0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल आदि में सभी कार्य पूरे हो चुके हैं तथा इन स्मारकों में कोई भी निर्माण कार्य नहीं हो रहा है।
माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि यह बड़े दु:ख की बात है कि इस देश में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्गों में समय-समय पर जन्में महान सन्तो, गुरूओं एवं महापुरूशों जिन्होंने अपने-अपने हिसाब से वर्ण एवं जाति पर आधारित गैरबराबरी वाली सामाजिक व्यवस्था को बदलने एवं समतामूलक समाज व्यवस्था कायम करने के लिए कड़ा संघशZ किया, ऐसे सन्तों, गुरूओं एवं महापुरूशों को उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर में किसी भी सरकार ने कभी भी आदर व सम्मान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश की बी0एस0पी0 की सरकार ने ऐसे सभी सन्तों, गुरूओं व महापुरूशों को विभिन्न रूप में आदर व सम्मान दिया, जिसके तहत इनके आदर व सम्मान में स्मारक, संग्रहालय, पार्क व मूर्तियांें आदि का निर्माण कराया, तो दलित विरोधी एवं जातिवादी मानसिकता से ग्रसित ऐसे तत्व तमाम झूठी िशकायतें करके इन स्मारकों के निर्माण में बाधा पहुंचाने एवं उत्तर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास करते रहे। इतना ही नहीं, इन सभी स्थलों के निर्माण कार्य पूरा होने एवं इन स्थलों के लोकार्पण हो जाने के बाद भी ऐसे तत्व चुप नहीं बैठे व ऐसे लोग लगातार माननीय सर्वाेच्च न्यायालय एवं माननीय उच्च न्यायालय में गलत तथ्यों के आधार पर निर्माण कार्य अभी भी जारी रहने सम्बन्धी झूठे आरोप लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर मीडिया से कहा कि वह स्वयं आज सब देख चुके हैं इसलिए ऐसे तत्वों से पूछें कि कहां पर निर्माण कार्य चल रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com