उत्तर प्रदेश में सतर्कता विभाग तथा उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान को जन सूचना अधिनियम 2005 के प्रावधान के बाहर कर दिए जाने के विरोध में आज प्रात 11 बजे से 2 बजे तक शहीद स्मारक पर विरोध प्रदशर्न कायर्क्रम किया गया. यह जन सूचना अधिनयम 2005 की धारा 24 की उपधारा 4 के अधीन दी गई शक्तियों के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव, सतर्कता के शासनादेश संख्या 2339ध्39-4-2010-21ध्05 दिनांक 22 सितम्बर 2010 के आदेश से किया गया था. विरोध प्रकट करने वाले प्रमुख संस्थाएं थीं- नेशनल आर टी आई फोरम, अग्रणी फाउण्डेशन, सी सी एस, उत्तर प्रदेश शहरी गरीब कामगार संघष Zमोर्चा, संवाद, यूथ इनिशएटीव, ह्युमन नीड, उत्तर प्रदेश सोशल एक्टिविस्ट फोरम आदि. इन के द्वारा इसे सीधे-सीधे सूचना के अधिकार के प्रावधान से छेड़-छाड़ और खिलवाड़ मानते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया और इसी सम्बन्ध में अपना ज्ञापन माननीय राज्यपाल को प्रेषित किया गया.
विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों में नूतन ठाकुर, उत्कर्ष कुमार सिन्हा, नीरज कुमार, अखिलेश सक्सेना, देव दत्त शर्मा, हिमांशु, अभिषेक, मनोज कुमार सिंह, मनोज कुमार पाण्डेय, आशीष अवस्थी आदि प्रमुख थे. इन लोगों द्वारा तत्काल इस लोकविरोधी आदेश को वापस लेने क अनुरोध किया गया त्राता ऐसा नहीं होने पर अन्य सभी संभावित विधिक कार्यवाही किये जाने की बात कही गई. ज्ञापन मौके पर मौजूद मैजिस्ट्रेट द्वारा लिया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com