श्रीसाई सेवाश्रम लखनऊ तथा श्री श्री दुगाZ पूजा महोत्सव का आयोजन 13-17 अक्टूबर तक किया जायेगा। यह जानकारी यह जानकारी श्री साई सेवाश्रम की महासचिव डा0 अर्चना छाबड़ा ने देते हुये बताया कि यह आयोजन इिन्दरानगर के सेक्टर 15 स्थिति मनोरंजन पार्क में किया जायेगा। पूजा हेतु मां दुगाZ तथा उनके परिवार गणेश कार्तिकेय सरस्वती तथा लक्ष्मी की प्रतिमा बंगाल से आये विशेश कारीगर द्वारा तैयार की जा रही हैं। मूर्ति को विशेश रूप से बंगाल के मशूर कला सोलह श्रंगार से सजाया जायेगा। डा0 अर्चना ने बताया 5 दिन तक चलने वाली पूंजा के दौरान अनेक सस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रतियोगताओं का आयोजन होगा। पूंजा सचिव टी0पी0 यादव तथा कल्याण भट्टाचार्य कार्यशाला तथा स्क्रीनिंग द्वारा अन्तिम रूप देने में लगी है। भजन संध्या अश्टमी के दिन प्रसिद्ध भंजन गायक राजकुमार चटर्जी (जूनियर किशोर कुमार) प्रो0 ऊशा वाजपेई के निर्देशन में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। महिलाऐं सिन्धु खेला कार्यक्रम सुदीप्ती मुखर्जी के संयोजन में होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com