प्रेस विज्ञप्ति : 8ण्10ण्2010
युवा पीढ़ी को नई राह दिखायेगी `अवेक, एराइज, असेन्ड´– डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, पूर्व राष्ट्रपति, भारत
प्रख्यात साहित्यकार व लेखक पं. हरि ओम शर्मा `हरि´ व उनकी पत्नी शिक्षाविद् श्रीमती मायादेवी शर्मा ने बीती शाम राजभवन में देश के पूर्व राष्ट्रपति व महान वैज्ञानिक डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम से मुलाकात की। इस अवसर पर पं. शर्मा ने हाल ही में प्रकाशित अपनी पुस्तक `अवेक, एराइज, असेन्ड´ भेंट की। डा. कलाम ने पुस्तक `अवेक, एराइज, असेन्ड´ का अवलोकन करते हुए कहा कि यह पुस्तक युवा पीढ़ी को नई राह दिखाने वाली प्रेरणादायी पुस्तक है। इसके लिए मैं पं. हरि ओम शर्मा `हरि´ को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि आप भविष्य में भी किशोरों, युवाओं व पारिवारिक एकता जैसे महत्वपूर्ण विषय पर लिखते रहेंगे। डा. कलाम ने आगे कहा कि पं. हरि ओम शर्मा `हरि´ की लेखन शैली आत्मीय भाव से युक्त है एवं आपने इस पुस्तक के माध्यम से युवा पीढ़ी को नये व सृजनात्मक विचार दिये हैं। डा. कलाम ने अपने इन्हीं विचारों को पुस्तक पर अंकित करते हुए लिखा कि यह पुस्तक निश्वित ही युवा पीढ़ी का एक नई राह दिखायेगी। इस अवसर पर पं. हरि ओम शर्मा `हरि´ ने अपनी अगली पुस्तक `जड़, जमीन, जहान´ के बारे में भी पूर्व राष्ट्रपति से चर्चा की और बताया कि पूरी किताब तीन पीढ़ियों के सामन्जस्य, सहिष्णुता, सहृदयता, आपसी सहयोग व एक-दूसरे के सम्मान पर लिम्बत है।
पं. हरि ओम शर्मा `हरि´ ने डा. कलाम को राजभवन लखनऊ में मुलाकात हेतु हादिZक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डा. कलाम बच्चों के प्रेरणास्रोत हैं एवं यह पुस्तक भी हमारी भावी व युवा पीढ़ी को समर्पित है। ऐसे में इस पुस्तक को डा. कलाम को भेंट करना अपने आपमें एक गौरवमयी क्षण है। डा. कलाम से अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए पं. हरि ने कहा कि डा. कलाम से हुई यह मुलाकात एक यादगार लम्हा है जो उन्हें सदैव याद रहेगी। डा. कलाम बहुत ही सरल, सहज व सौम्य व्यक्तित्व व उच्च विचारों के मालिक हैं। वे बड़ी आत्मीयता से मुझसे व मेरी पत्नी श्रीमती माया देवी से मिले और कहा कि पं. हरि आप सदैव ऐसे ही लिखते रहिए और भावी पीढ़ी को नई चेतना व विचार दीजिए।
पं. हरि ओम शर्मा `हरि´ की पत्नी शिक्षाविद् श्रीमती माया देवी शर्मा ने बताया कि अभी हाल ही में 10 सितम्बर को दिल्ली की मुख्यमन्त्री शीला दीक्षित ने अपने दिल्ली स्थित मुख्यमन्त्री आवास पर पुस्तक `अवेक, एराइज, असेन्ड´ का लोकार्पण किया था एवं इससे पहले 22 अगस्त को लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में इस प्रेरणादायी पुस्तक का विमोचन लखनऊ के मेयर डा. दिनेश शर्मा ने किया।
पुस्तक `अवेक, एराइज, असेन्ड´ विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए श्रीमती मायादेवी शर्मा ने बताया कि यह पुस्तक परिवार को जोड़ने वाली, माता-पिता, बच्चों को अपने कर्तव्य बोध से अवगत कराने वाली व सामाजिक संस्कारों से जुड़ी पुस्तक है जो हमें आधुनिकता के इस स्वप्न से जगाकर वास्तविकता से हमारा परिचय कराने का कार्य करती है और हमें आपने जीवन मूल्यों, अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति सचेत करती है। उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चे बहुत स्मार्ट हो गये हैं एवं इसी के दृष्टिगत बच्चों के चारित्रिक उत्थान व उनमें सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास करने हेतु लिखी गई इस पुस्तक में सभी आयु वर्ग के लिए कुछ न कुछ है। उन्होंने कहा कि 70 लेखों व 330 पृष्ठों में रंगीन साज-सज्जा वाली इस पुस्तक में अंग्रेजी भाषा के सरल, सहज व आत्मीय भाव से शब्दों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि पं. हरि ओम शर्मा `हरि´ की एक और पुस्तक `जड़, जमीन, जहान´ जल्द ही पाठकों के बीच आने वाली है। यह पुस्तक भी समाज को जोड़ने वाली पुस्तक साबित होगी और आज के बदलते सामाजिक परिवेश में बच्चों की सही परवरिश के लिए मददगार सिद्ध होगी।
(डी. डी. शर्मा)
वैयक्तिक सहायक,
पं. हरि ओम शर्मा `हरि´, कवि, लेखक व पत्रकार
12, स्टेशन रोड, लखनऊ
मोबाइल : 9935539594