नोकिया ने वहन करने योग्य कीमत में पूर्णतया क्वार्टी की बोर्ड, ईमेल एवं सोशल नेटविर्कंग के लिये नोकिया सी3 लॉन्च किया
नोकिया ने आज भारत में नोकिया सी3 लॉन्च करने की घोषणा की है। नोकिया के इस नये उत्पाद नोकिया सी3 में विश्व के सर्वाधिक मोबाइल फोन प्लेटफॉर्म-सिरीज 40 का पूर्णतया क्वार्टी की बोर्ड है। इसे इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि मेसेजिंग और सोशल नेटविर्कंग अब उपभोक्ताओं की मुठि्ठयों में समा जायेगा। नोकिया सी3 उपभोक्ताओं को फेसबुक एवं टि्वटर जैसे सोशल नेटवक्Zस को देखने, भेजने, प्रतिक्रिया व्यक्त करने और यहां तक कि अपने स्टेटस को अपडेट करने की सुविधा भी प्रदान करेगा।
नोकिया सी3 में ओवि मेल एवं ओवि चैट की सुविधा प्रीलोडेड है और पहली बार उपभोक्ताओं को यह सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे कि वे ईमेल और चैट अकाउंट सीधे अपने हैण्डसेट में सेट कर सकते हैं। इसके लिये उन्हें किसी कंप्यूटर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस हैण्डसेट की अनेक विशेषताओं में वाइ-फाइ कनेक्टिविटी, दो मेगा पिक्सेल कैमरा, शानदार कलर स्क्रीन और 8जीबी तक विस्तारित मेमोरी कार्ड की सुविधा सिन्नहित है। नोकिया सी3 दो रंगों-गोल्डेन व्हाइट तथा स्लेट ग्रे रंग में उपलब्ध है। जल्द ही यह पिंक कलर में भी उपलब्ध होगा।
नोकिया इण्डिया के हेड डिवाइस ओपीएम व सर्विस मार्केटिंग श्री जसमीत गंाधी ने कहा कि, “उपभोक्ताओं, विशेषकर युवा उपभोक्ताओं की चाहत होती है कि वे अपनी जिन्दगी में उन सभी लोगों से जुड़े रहें, जिनका उनकी जिन्दगी में अहम स्थान है। उन्हें हमेशा वहन करने योग्य कीमतों में देखने में सुन्दर हैण्डसेट की चाहत रहती है, जो उनकी जीवन शैली के अनुरुप हो और जिसके माध्यम से वे ईमेल, सोशल नेटवक्Zस और आईएम बडीज के माध्यम से निरन्तर संपर्क में बने रहें। हमारी नई श्रृंखला 40 क्वार्टी फोन इसके लिये उपयुक्त है। यह लोगों को वेब सफिZंग करने में तथा सोशल नेटवक्Zस साइट से जोड़ने में सहायक है। इससे वे कहीं से भी कभी भी´ अपने मित्रों, परिजनों अथवा किसी के भी संपर्क में बने रह सकते हैं।“
नोकिया सी3 देशव्यापी स्तर पर उपलब्ध होगा। प्रारंभिक दिनों में यह नोकिया प्राइयॉरिटी स्टोर्स में 7,249 रूपये में उपलब्ध है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com