त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु िव्दतीय प्रिशक्षण मं अनुपस्थित पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारियों को गिरफ्तार करने के आदेश प्रभारी अधिकारी कार्मिक/अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) राम आसरे व्दारा सम्बंधित थानाध्यक्षों को जारी कर दिये है। उन्होंने कहा कि
पीठासीन/मतदान अधिकारियों को प्रिशक्षण सत्र में भाग लेना आवश्यक हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि अनुपस्थित पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी कल 9 अक्टूबर को सूरसदन में उपस्थित होकर प्रिशक्षण ग्रहण करना सुनििश्चत करें।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्मिकों के लिए दो चरणों में प्रिशक्षण सत्र आयोजित किये गये हैं। उन्होंने बताया िव्दतीय चरण के प्रिशक्षण सत्र का कल अन्तिम दिन हैं। अत: मतदान में आने वाली प्रक्रिया एवं उसके कानूनी बिन्दुओं को भलीभान्ति समझलें। मतपेटी के उपयोग की विधि आदि सीखले ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान कोई बाधा उत्पन्न न हो।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com