भारतीय जनता पार्टी के राश्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि फैसले के बाद देश में बने सामाजिक सदभाव के वातावरण को कांग्रेस बिगाड़ना चाहती है। प्रधानमन्त्री से अयोध्या मसले पर पहल करने की मांग करते हुए कहा कि वे आपसी समझौते के आधार पर सभी वगोंZ की सहमति बना कर राममिन्दर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करे या संसद में कानून बनाकर इस दिशा में प्रयत्न करें।
श्री मिश्र ने आज पत्रकारेां से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि अयोध्या फैसले में 6 दिसम्बर 1992 की घटना का उल्लेख न होने का जिक्र कर कांग्रेस एक खतरनाक राजनीतिक खेल खेल रही है। गृहमन्त्री पी.चिदम्बरम के बयान के तत्काल बाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से यह प्रतिक्रिया आना कि हाईकोर्ट के फैसले में 6 दिसम्बर का उल्लेख नही है न्यायालय के फैसले पर टिप्पणी करना है।
श्री मिश्र ने कहा कि 6 दिसम्बर 1992 का मामला अलग न्यायालय में विचाराधीन है जिसका निर्णय आना अभी बाकी है। ऐसे में उसका उल्लेख कर कांग्रेस मुस्लिम तुिश्टकरण की राजनीति कर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को उत्तेजित करना चाहती है। उन्होने कहा कि हाईकोर्ट के निर्णय के माध्यम से रामजन्मस्थल के बारे में जो विवाद की स्थिति थी वो समाप्त हो गई। फैसले में उस परिसर के बंटवारे की बात कही गई है इस दिशा में प्रयत्न करने की जरूरत है। क्योंकि करोडों लोगों की आस्था तो पहले से ही थी अब उसे कानूनी मान्यता भी मिल गई है। अब समाज के सभी जाति धर्म के लोगों को चाहिए कि वे आपसी सदभाव कायम करते हुए मिलजुलकर अयोध्या में भव्य राममिन्दर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करे।
श्री मिश्र ने हािशम अंसारी व मंहत ज्ञानदास द्वारा समझौते के लिए शुरू की गई पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इसमें सबको सहयोग प्रदान करना चाहिए। आज हािशम अंसारी की विचारों से देश का बड़ा वर्ग सहमत है। अयोध्या लाखों करोड़ो हिन्दूओं का तीर्थ स्थल है। उसे तनाव स्थल नहीं बनाना चाहिए। कुछ लोग इतिहास को अपने तरीके से प्रस्तुत कर हाईकोर्ट के निर्णय पर उंगुली रख कर फैसले पर टिप्पणी उठा रहे है। यदि कोई व्यक्ति या समुदाय फैसले से असहमत है तो उच्चतम न्यायालय में अपील कर सकता है।
श्री मिश्र ने कहा कि भाजपा पर यह आरोप लगते रहे है कि हम राम मिन्दर मुद्दे पर राजनीति कर रहे है लेकिन हाईकोर्ट के निर्णय के बाद से जिस तरह कुछ राजनैतिक दलों की तरफ से इस संवेदनशील मसले पर बयानबाजी हुई वह सामाजिक सदभाव की दृिश्ट से उचित नहीं है। उन्होने कहा कि इस मसले पर राजनीति करने वाले कुछ नेता ऐसी भाशा प्रयोग कर रहे है कि समाज में उत्तेजना फैले। श्री मिश्र ने समाज के सभी वगोंZ से अपील की कि वे राश्ट्रीय सदभाव का परिचय देकर सामाजिक सौहार्द बनाये रखे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com