भारत संचार निगम लिमिटेड ने 10 वीं वशZगांठ के उपलक्ष्य में एक प्रेस कान्फ्रेन्स एवं खुले अधिवेशन का आयोजन कर मीडिया एवं उपभोक्ता को महाप्रबन्धक अरूण कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में जनपद में 85 दूरभाश केन्द्रों में कुल 30072 बेसिक टेलीफोन एवं 10115 डब्ल्यू.एल.एल. के कनेक्शन के साथ 2560 पोस्टपेड एवं 324279 प्रीपेड मोबाइल सिम कार्य कर रहे है। जिले में 3082 ब्राडबैण्ड 127 ई.बी.डी.ओ. एवं 1360 इण्टरनेट कनेक्सन के साथ साथ 300 से अधिक डाटा सिर्कट भी कार्य कर रही है। जिले में 143 मोबाइल बी.टी.एस. विभिन्न स्थानो पर कार्य कर रहे है। जिसमे सुल्तानपुर शहर में 2जी के 14 एवं 3जी के 11 बी.टी.एस. है। मोबाइल फेज -6 प्लान में 85 बी.टी.एस लगाने की योजना है। जिससे 2000 आबादी वाले सभी गावं मोबाइल नेटवर्क से अच्छादित हो जायेंगे।
वही डब्लू एल0एल कनेक्सन में उपभोक्ताओं को विल जमा करने से बचने के लिये प्रीपेड सेवा उपलब्ध हो गई है, जिसकी दरें बहुत कम है और चार्जिग और टापअप की सुविधा प्रीपेड मोबाइल की तरह उपलब्ध है। जिले में सी.डी.आर की व्यवस्था सीध्र ही चालू हो जायेगी, जिससे उपभोक्ताओं को अपना काल विवरण और विल विवरण आदि देखने की सुविधा रहेगी। उपभोक्ता कही भी अपने टेलीफोन का विल जमा करा सकता है। जनपद के सभी दूरभाश केन्द्र ओ.एफ.सी. मीडिया से जुडे हुए है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com