गॉधी जयन्ती पर आज समाजवादी पार्टी कार्यालय, 19, विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ में गॉधी जी के चित्र पर पुश्पांजलि अर्पित की गई ओैर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का पुण्य स्मरण किया गया। समाजवादी नेताओं ने हजरतगंज स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदशोZ पर चलने का संकल्प लिया। समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव, नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के साथ महासचिव श्री ओमप्रकाश िंसंह, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी, पूर्व मन्त्री डा0 वकार अहमद ‘ााह तथा श्री अिम्बका चौधरी ने गॉधी जी की प्रासंगिकता पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विधायक, सांसद और वरिश्ठ समाजवादी नेता उपस्थित रहे।
समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव ने इस अवसर पर कहा कि बापू ने सत्य पर आधारित जो जीवन मूल्य स्थापित किए थे। उन पर चलकर हम आज भी एक नयेे समानता और सम्पन्नता वाले भारत का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा मानवता को हिंसा से त्राण देने वाला अिंहंसा का अमोघ अस्त्र गॉधी जी की बहुत बड़ी देन है। सम्पूर्ण विश्व उनकी इस महत्ता को स्वीकार करता है। गॉधी जी ने सामाजिक और आर्थिक गैर बराबरी, अन्याय, ‘ाोशण और नफरत का हमेशा विरोध किया। उनके विचारों का गहन अध्ययन जरूरी है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पूज्य महात्मा गॉधी सामाजिक सद्भाव और भाईचारा की स्थापना के पक्षधर थे। साम्प्रदायिकता का विरोध और सहिश्णु भारतीय समाज के निर्माण में उनकी अटूट निश्ठा थी। आज गॉधी जी की प्रासंगिकता और अधिक है जब साम्प्रदायिक ताकतें फिर से सिर उठाकर विशवमन करने पर उतारू हो गई हैं। देश के लिए यह खतरे की घंटी है। इससे निजात पाने के लिए संघशZ करने का संकल्प लेना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com