राश्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री केा जयन्ती के अवसर सम्मान पूर्वक स्मरण किया गया और विभिन्न संस्थाओं में कार्यक्रमों के आयोजन किये गये। जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने कलक्ट्रेट में महात्मा गांधी के चित्र का अनावरणकर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों ने भी गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर पुश्पांजली अर्पित की। गांधी जी के प्रिय भजनों के गायन से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
जिलाधिकारी ने कहा कि 2 अक्टूबर अन्तर्राश्ट्रीय अहिंसा दिवस पर गांधी जी के आदशोZ और सन्देशों को आत्मसात करें। उन्होंने भावपूर्ण शब्दों में आवाह्न किया कि इस पवित्र अवसर पर संकल्प ले कि रचनात्मक सोच के साथ अपने कार्यों को समय से प्रारम्भ कर समय से पूरा करेगे। बिजली का सदुपयोग करेंगे और कमरों से बाहर जाते समय अथवा जरूरत न होने पर लाइट आदि बन्द करके ही जायेगे। इससे धन की बचत होगी साथ ही दुरूपयोग बचेगा। जिलाधिकारी की पे्ररणा से कई उत्साहित कर्मचारियों ने कहा कि सवेरे भ्रमण के दौरान जल रही स्ट्रीट लाइटे भी वह बन्द कर देते है। श्री अभिजात ने कहा कि देश और समाज के निर्माण में परिवार एक महत्वपूर्ण इकाई हैं। अत: अपने परिवारीजनों के लिए भी समय दें। अपनी आमदनी का कुछ अंश समाज सेवा-जनहित के कार्यों के लिए दें। सभी कर्मचारियों/अधिकारियों ने कहा कि न्यूनतम दस रूपया प्रतिमाह गुडवर्क फण्ड में जमा करेंगे ताकि किसी जरूरत मन्द की मदद की जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के बाद देश में हर क्षेत्र में आशातीत प्रगति हुई है और निरन्तर देश प्र्र्रगति कर रहा हैं।
अपर जिलाधिकारी (पे्रा0) कै0 आलोक शेखर तिवारी ने समाज में रचनात्मक समालोचना के साथ मिलकर आगे बढने का आवाह्न किया। अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश ने गांधी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी ने वैचारिक क्रान्ति के व्दारा आजादी दिलाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि अपने लिए सभी जीते हैं। दूसरों के लिए भी जीना सीखों। उन्होंने कहा कि सवान्दहीनता किसी भी स्तर पर नही होनी चाहिए।
इस अवसर पर श्री निवास शर्मा, ओ0एन0 वर्मा, ओ0एस0डी0 दिनेश कुमार वर्मा, अशोक शर्मा, राजेन्द्र नाथ श्रीवास्तव आदि ने भी विचार रखे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com