आयुक्त सुधीर एम. बोबडे की अध्यक्षता में “उत्तर प्रदेश भूजल संरक्षण, सुरक्षा एवं विकास(प्रबन्ध, नियन्त्रण एवं विनियमन) विधेयक 2010 के डाफ्ट बिल पर विस्तृत विचार विमशZ हेतु कार्यशाला का आयोजन 03 अक्टूबर को होटल क्लार्क शीराज में किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि चार समूहों के विशय-विशेशज्ञों द्वारा इस विधेयक के ड्राफ्ट अधिनियम के प्राविधानों पर चर्चा एवं सस्तुतियों को तैयार किया जायेगा।
श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम समूह द्वारा “ड्राफ्ट भूजल अधिनियम मे शहरी क्षेत्रों हतु प्राविधान“ द्वितीय समूह “अधिनियम में ग्रामीण क्षेत्रों हेतु प्राविधान तृतीय समूह- अधिनियम में वल्क यूजर्स, वाणििज्यक एवं औद्यौगिक उपभोक्ताओं क्षेत्रों हेतु प्राविधान´´ और चतुर्थ समूह द्वारा अधिनियम के अन्य महत्वपूर्ण एवं पेनल प्राविधानों पर चर्चा की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com