केन्द्रीय प्रदूशण नियन्त्रण बोर्ड ने मनाया राजभाशा हिन्दी पखवाडा
केन्द्रीय प्रदूशण नियन्त्रण बोर्ड, कार्यालय में “हिन्दी पखवाडा“ के दौरान निबन्ध प्रतियोगिता, टिप्पण आलेखन व संभाशण प्रतियोगिता आदि का योजन किया गया जिसमें कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बी.के. शुल्क प्रभारी अधिकारी ने विश्वास व्यक्त किया कि कार्यालयों में हिन्दी राजभाशा में सभी प्रकार के विचार, सरल तथा सुगमता से सर्वजन के उपयोगी रूप से व्यक्त किये जा सकते है तथा तकनीकी विशयवस्तु को सहजता के साथ-साथ सरलता से प्रस्तुतिकरण किया जाना राजभाशा हिन्दी में सम्भव है तथा इस कार्य को केन्द्रीय बोर्ड, आगरा द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में पूरे वशZ के दौरान कार्यालय में हिन्दी की प्रगति की जानकारी कमल कुमार द्वारा दी गई।
मुख्य अतिथि डॉ0 आर0एस0 तिवारी, सचिव नराकास, एवं वििशश्ठ अतिथि डा0ं बी0बी0 अवस्थी, क्षेत्रीय अधिकारी, उ0प्र0 प्रदूशण नियन्त्रण बोर्ड, द्वारा कार्यालय में हिन्दी से सम्बंधित किये गये तकनीकी एवं जनउपयोगी प्रचार-प्रसार हेतु सामग्री के निर्माण कार्यो की सराहना की गई। विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथिद्वय द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये। निबंध प्रतियोगिता में डॉ0 दीपक गौतम प्रथम, कमल कुमार द्वितीय तथा सुश्री गार्गी तृतीय स्थान पर रहे। टिप्पण आलेखन प्रतियोगिता में डा0दीपक गौतम प्रथम, विपुल कुमार सिंह द्वितीय तथा सुश्री गार्गी तृतीय स्थान पर रहे। संभाशण प्रतियोगिता में डा0 दीपक गौतम प्रथम, दीपक सिंह यादव एवं सुधांशु यादव संयुक्त रूप से द्वितीय तथा विपुल कुमार सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। धन्यावाद ज्ञापन के साथ राजभाशा के और अधिक विकास हेतु तत्पर रहने की उद्घोशणा के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com