त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2010 को सम्पन्न कराने हेतु जनपद आगरा स्थित केन्द्र/राज्य सरकार के शासकीय वाहनों को अधिग्रहीत करते हुए वाहनों को उपलब्ध कराने की अपेक्षा गई थी परन्तु सूचना के उपरान्त भी चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विस्फोटक विभाग, वाणिज्य कर, एस0ई0 आ0वि0 प्राधिकरण, एस0ई0 सिंचाई, सी0एम0ओ0, जालमा एवं लेडी लायल हािस्पटल, आर0बी0एस0 कालेज, केन्द्रीय हिन्दी संस्थान, आगरा विश्वविद्यालय, उद्यान विभाग, दुग्ध विकास, वन, जल संस्थान, बीज प्रमाणीकरण, उप निदेशक अर्थ संख्या, भूमि जल शोध संस्थान छलेसर एवं एस0एन0 मेडिकल कालेज आदि विभागों/कार्यालयों व्दारा अधिग्रहीत वाहनों को उपलब्ध नहीं कराया गया है जिसके कारण निर्वाचन कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।
अपर जिलाधिकारी ना0आ0/प्रभारी अधिकारी परिवहन सुशील कुमार मौर्य ने इन विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों एवं अन्य कार्यालयाध्यक्षों को सूचित किया है कि वे अपने विभागीय अधिगृहीत वाहनो को तत्काल डाइट परिसर, पंचकुइयॉ पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनििश्चत करें। नियत समय पर वाहन उपलब्ध न कराने की दशा में एफ0आई0आर0 दर्ज कराने की कार्यवाही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com