समाजवादी पार्टी कार्यालय 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में आज जब इलाहाबाद के श्री सलकीन अहमद अंसारी ने अपनी 7 फुट लम्बी बांसुरी से राश्ट्रगान जन गण मन और राश्ट्र गीत वन्दे मातरम् की धुन छेड़ी तो नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव मन्त्रमुग्ध हो उठे। उनके साथ महासचिव श्री ओमप्रकाश सिंह, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी तथा सचिव श्री एस0आर0एस0यादव ने भी अंसारी की सुर साधना की सराहना की।
श्री अंसारी का दावा है कि उन्होने 7 फुट लम्बी बांसुरी स्वयं बनाई है। उन्होने इसका नाम कृश्ण मुरली रखा है। उनका नाम लिम्का बुक आफ रिकार्ड में भी दर्ज है। लखनऊ में वे आज एएमबी टेंलेंट मीडिया प्राइवेट लि0 में आडीशन देने आए थे।
श्री सकलीन अहमद अंसारी का कहना है कि उन्होने राश्ट्रीय एकता और सद्भाव के उद्देश्य पूर्ति के लिए संगीत का सहारा लिया है। उनकी निश्ठा श्री मुलायम सिंह यादव में है क्योंकि हिन्दुस्तान की तहजीब और भाईचारे की रवायत को वही सबसे ज्यादा संरक्षण देते हैं और उसके बचाव में खड़े होते है। श्री अंसारी समाजवादी पार्टी के प्रचार में कार्य करने के इच्छुक हैं और सांस्कृतिक चेतना को फैलाना अपना कर्तव्य समझते हैं।
इस अवसर पर एक अन्य कार्यक्रम में श्री हरिनाम सिंह यादव को लोहिया वाहिनी का प्रदेश सचिव मनोनीत किए जाने पर नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव का अभिनन्दन सैकड़ों युवकों ने किया। इनमें हरदोई से आए प्रदेश सचिव श्री राजेश यादव, क्षत्रिय समाज के नरेन्द्र तोमर, वैश्य सभा के स्वामी दयाल गुप्ता, कश्यप समाज के रामकश्यप, श्रीपाल यादव प्रधान, सचिन पटेल, अंकित कन्नौजिया, रामबाबू कन्नौजिया, मो0 वाहिद अली, प्रदीप यादव एवं लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र नेता श्री अनिल यादव, राज कुमार यादव के नाम उल्लेखनीय हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com