जिलाधिकारियों को बाढ़ पीड़ितों को अनुग्रह धनराशि एवं गृह अनुदान तत्काल वितरित करने के निर्देशराहत एवं बचाव कार्य जारी उत्तर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जनपदों में बचाव एवं राहत कार्य निरन्तर जारी है। पिछलें 24 घण्टों में पी0ए0सी0, एन0डी0आर0एफ0 एवं स्थानीय 240 नावें एवं मोटर बोट उपयोग में लायी गई है तथा 8108 लोगो का राहत शिविरों में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। प्रभावित जनपदों में बाढ़ से पिछले 24 घण्टों में कोई जनहानि नहीं हुई है।
प्रमुख सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अनुग्रह धनराशि एवं गृह अनुदान की धनराशि का वितरण एवं सत्यापन का कार्य स्वयं अथवा जनपदीय अधिकारियों के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें।
केन्द्रीय बाढ़ नियन्त्रण कक्ष सिंचाई विभाग तथा बाढ़ प्रभावित जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार गंगा नदी फरूZखाबाद, कन्नौज में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। रामगंगा नदी मुरादाबाद में खतरे के निशान से नीचे तथा शांहजहांपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है तथा पिछले तीन घण्टों में घटने की प्रवृत्ति देखने को मिली है। यमुना नदी मुज्जफरनगर में खतरे के निशान के ऊपर किन्तु घटने की प्रवृत्ति दर्शा रही है तथा मथुरा में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
गोमती नदी सीतापुर एवं लखनऊ में खतरे के निशान से नीचे बह रही है, किन्तु पिछले तीन घण्टों में बढ़ने प्रवृत्ति देखी गई है। शारदा नदी लखीमपुर खीरी में खतरे के निशान से नीचे बह रही है एवं घटने की प्रवृत्ति देखने को मिल रही है। घाघरा नदी बाराबंकी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है किन्तु घटने की प्रवृत्ति दृष्टिगोचर हो रही है। इसी तरह कुआनों नदी गोण्डा एवं बस्ती में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है किन्तु पिछले तीन घण्टों में घटने की प्रवृत्ति दिखायी पड़ रही हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com