विश्व हार्ट संगोश्ठी सम्पन्न
भारत कें युवाओं में फैलता हुआ हृदय रोग पर एक पे्रस वार्ता में जिले के वरिश्ठ चिकित्सक डा0 आर0ऐ0 वर्मा ने बताया कि राश्टीय संचार माध्यम में तत्कालीन प्रकासित अपनी रिपोर्ट मे हृदय रोग से चौका देने वाली मृत्वो का आकडे ने सबको बिश्मय में डाल दिया है। मुख्य विन्दुओं में जो सबसे गम्भीर समस्या सामने आयी वह ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो में हृदय रोगो से होने वाली मृत्व है, जिससे ग्रामीण व शहरी लोगो में हृदय सम्बन्धी बीमारिया फैल रही है। प्रारिम्भक खोंजो के आधार पर अरबो की संख्य मे अध्ययन किया गया जिसमें 25 प्रतिशत मृत्व, 25 से 69 आयु वर्ग में और 29 प्रतिशत हृदय रोग और 33 प्रतिशत जोडकर शेश मृत्यु शहरी क्षेत्रो मेें 23 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों मे हुई है। सेण्टर आफ ग्लोबल रिसर्च के अनुसार 2014 तक भारत के सम्पूर्ण धरेलू रोगों के जिन्दगी और मौतो की समीक्षा कर रहा है।
प्रत्येक साल सितम्बर के आखिरी रविवार को विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व हृदय दिवस 2010 का सन्देश है कि अपना कार्य क्षेत्र स्वस्थ रखे और अपने हृदय स्वास्थ के प्रति सचेत रहे तथा सम्पूण्Zा जानकारी रखते हुए उसके प्रति जागरूक रहे। इस अवसर पर डा0 ने कहा कि हृदय रोगो से बचने के लिये धूम्रपान, का सेवन बन्द कर नमक एंव डिब्बा बन्द आहार कम करें, अपना वनज कम करे, नियमित व्यायाम पर जोर देते हुए तनाव कम करने के लिय योग एंव प्रार्थना करने पर बल दिया, हमेशा खुश रहते हुए हरी पौिशश्ट शब्जिया एवं ताजे फल आदि का प्रयोग करे। विश्व हृदय दिवस 26 सितम्बर 2010 को गोमती हािस्पटल में प्रात: 7.30 पर जनजागरण गोश्ठी एवं 09 बजे से नि:शुल्क हृदय एवं ब्लडप्रेशर जांच सम्बन्धी िशविर का आयोजन किया गया। डा0 श्री वर्मा ने अधिक से अधिक लोगों को अपना चेकअप कराने के लिये पहुंचने की अपील की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com