क्षेत्र का विकास करना ही मेरा उद्देश्य - बाबूराम वर्मा

Posted on 25 September 2010 by admin

त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में प्रधानी से लेकर जिला पंचायत सदस्य तक में क्षेत्रीय नेता अपना भाग्य आजमाने चुनावी समर भूमि में उतर पड़े हैं। नामांकन के तीसरे दिन वसपा नेता ने वार्ड नं 17 से जिला पंचायत सदस्य हेते आना नामांकन जिला परिशद में किया। भारी लाव लश्कर के साथ आये बसपा नेता का काफिला इस बात का सबूत दे रहा था कि वे चुंनावी समर बड़े आसानी के  जीत लेगें। जमीनी नेता होने के नाते श्री वर्मा का क्षेत्र में काफी मान सम्मान है।ब्लाक मोतिगरपुर के ग्राम गोरसरा के कुर्मी जाति में जन्म लेने वाले शुरू से ही जुझारू प्रवृत्त के क्षेत्र में माने जाते हैं। जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष पद का पिछड़े वर्ग की शीट हो जाने के कारण अध्यक्षी पद के प्रवल दावे दार भी माने जा रहे है। बसपा के संधशZशील कर्मठ ईमानदार मण्डल कोआर्डिनेटर, स्थानीय प्रत्याशी एंव पूर्व में  जिला महासचिव, पूर्व जिला कोशाध्यक्ष व पूर्व विधान सभा प्रभारी जयसिंहपुर कुर्मी समाज, वरिश्ठ बसपा नेता वार्ड 17 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने के लिये चुनावी समर मे ताल ठोंक दिया है। आज नामांकन के समय भारी लावलस्कर व समर्थन से ऐसा लग रहा था कि बिजय सम्भव है। सादगी से भरपूर एवं विजय के प्रति आस्वस्त श्री वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में हमे सारे समाज का समर्थन मिल रहा है। क्षेत्र का चतुमुZखी विकास करना ही हमारा परमउद्देश्य है गरीब जनता को न्याय दिलाना व समाज मे दलितो पिछडो को समान हक दिलाना व सवर्णाें के साथ भाई चारा की नीति पर चलकर क्षेत्र का विकास करेगें।  वहीं इसौली विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी  राम चन्द्र मिश्रा ने अपनी पत्नी का भी जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन कराया।

18

 

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in