• पंचायत चुनाव व त्यौहार को देखते हुए मीडिया सहयोग की अपील
अयोध्या के विवादित स्थल के मुकदमें में 24 सितम्बर को महत्वपूर्ण फैसला आने से पहले जिलाधिकारी डा0 पिंकी जोवल व पुलिस अधीक्षक डा0 अशोक कुमार राघव ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर जिले में अमन चैन बनाये रखने के लिए मीडिया से सहयोग मांगा। बुधवार को मीडिया के साथ बात करते हुए जिलाधिकारी डा0 पिंकी जोवल ने कहा कि 24 सितम्बर को अयोध्या में राम जन्म भूमि बाबरी मिस्जद विवाद में संभावित फैसले के बाद ऐसी कोई खबर प्रकाशित न करे जिससे साम्प्रदायिक सदभाव किसी भी दशा में बिगड़े। उन्होने आगे कहा कि जिला प्रशासन आम जनता के हितों की सुरक्षा शान्ति एवं अमन चैन के लिए पूर्णरूप से सतर्क है। किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अधीक्षक डा0 अशोक कुमार राघव ने मीडिया कर्मियों को बताया कि जिले का एल0आई0यू0 विभाग गड़बड़ी फैलाने वालो पर कड़ी नज़र रखे हुए है जो भी आम जनता में गलत अफवाह फैलायेगा उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाई की जायेगी। डी0एम0 और एस0पी0 ने मीडिया के माध्यम से आम जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दे गड़बड़ी फैलाने वालों पर नज़र रखे गड़बड़ी की सूचना मिलने पर इसकी सूचना तुरन्त पुलिस प्रशासन को दे और आपस में आपसी सौहार्द बनाये रखे। जिलाधिकारी डा0 पिंकी जोवल व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राघव ने जिले में अमन चैन कायम करने के लिए सहयोग मांगा और कहा कि मीडिया लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ है प्रशासन से पहले मीडिया जनता तक पहुंचाती है इसलिए मीडिया का सहयोग जरूरी है। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी आई0पी0 पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक के अलावा इलेक्ट्रानिक व प्रिन्ट मीडिया से जुड़े तमाम पत्रकार मौजूद रहे।