जिसमें वास्तविक दुनिया जुडे़गी अलौकिक संसार से
परालौकिक संसार के रहस्यों को जानने के लिये तैयार हो जाइये
याद कीजिये उन एकान्तमय यात्राओं और अपने दोस्तों के साथ बिताए गए पलों को, जब बिस्तर में सिकुड़ते हुए और खुद को मोटे कंबल में लपेटकर आप एक-दूसरे से `प्रेतात्माओ´ं का सामना करने के किस्से सुनते थे
या उन रातों को याद कीजिये, जब आप सुनसान सड़क से गुजर रहे थे और आपको विश्वास था कि कोई डरावनी चीज आपका पीछा कर रही थी…
उस समय आपको कैसा महसूस हुआ थार्षोर्षो
भूतों, आत्माओं और अमानवीय शक्तियों की कहानियों ने हर पीढ़ी के लोगों को रोमांचित किया है।
परालौकिक शक्तियों का दूसरा नाम `डर´ है: एक ऐसा एहसास, जो आपके रोंगटे खड़े कर देता है…
जापानी में यूरेई, हिन्दी में भूत, वेल्श में जीनेवर और पुर्तगाली में फैंटसमास के नाम से विख्यात `मृत्यु उपरान्त जीवन´ की परिकल्पना पर पूरे विश्व के अधिकांश लोग विश्वास करते हैं और प्राय: इसका तात्पर्य बुरी शक्तियों से नहीं होता है…
स्नबादवूए 22 ैमचजमउइमत 2010: यूटीवी बिन्दास पेश करते हैं भारत का पहला हॉरर रियालिटी शो- `द चेयर´, जिसमें अवचेतन मस्तिष्क अमानवीय शक्ति से संपर्क साधकर स्तब्ध कर देने वाले अनुभवों को उजागर करेगा। इस शो की शुरूआत 12 सितम्बर से होने जा रही है। अपने प्रकार के इस पहले रियलिटी शो में 13 साहसी व्यक्ति अपने भय पर विजय प्राप्त करने के लिये भारत भर के भयावह स्थानों पर जाएंगे और मृत व्यक्तियों से संपर्क स्थापित करने का प्रयास करेंगे। युवाओं के लिये हमेशा नवीनतम विषय-वस्तु प्रस्तुत करने और रोमांचक मंच प्रदान करने के अपने प्रयास को जारी रखते हुए यूटीवी बिन्दास एक और सफल कार्यक्रम की शुरूआत करने जा रहा है, जो न केवल मनोरंजक होगा, बल्कि इस विषय से सम्बंधित रहस्यों को भी उजागर करेगा।
यूटीवी बिन्दास हर बार उन विश्वासों को चुनौती देने वाली नवीनतम विषय-वस्तु प्रस्तुत करने का प्रयास करता है, जिनके बारे में हम कोई प्रश्न नहीं उठाते हैं। `दूसरी दुनिया´ के कुछ रहस्यमय तथ्यों को उजागर करने पर आधारित `द चेयर´ में भाग लेने वाले व्यक्तियों को सम्मोहन द्वारा अवचेतन अवस्था में पहुंचाया जाएगा(ूपजी ीमसच वि ं तमदवूदमक ेचपतपजनंस ीमंसमतए ैूंजप च्तंोंीद्ध…अर्थात् सामान्य अवस्था से अलौकिक अवस्था में… जिसमें उनकी कुर्सी वास्तविक संसार और उसके पीछे छुपे परिदृश्य के बीच एक `मार्ग´ का कार्य करेगी। मृत व्यक्तियों के संसार के कुछ अनबूझे पहलूओं को उजागर करने वाली इस यात्रा को देखिये 12 सितम्बर से प्रत्येक रविवार शाम 7 बजे केवल यूटीवी बिन्दास पर!
`द चेयर´ की शुरू