नेता विरोधी दल, उत्तर प्रदेश विधान सभा श्री शिवपाल सिंह यादव ने आज धरनास्थल पर जाकर इण्डियन जस्टिस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कालीचरन सोनकर (पूर्व विधायक) के आवास के बाहर फायरिंग करनेवाले हमलावरों की गिरफ्तारी तथां श्री सोनकर को सुरक्षा दिए जाने की मांग का समर्थन किया और घोशणा की कि समाजवादी पार्टी बसपा की गुण्डागदीZ बर्दाश्त नहीं करेगी। नेता विरोधी दल के साथ समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी भी थे।
श्री शिवपाल सिंह यादव ने इंजपा के ‘शहीद स्मारक स्थल पर धरना दे रहे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा सरकार के संरक्षण में पल रहे अपराधिक तत्वों ने लोकसभा चुनाव के समय इंजपा प्रत्याशी बहादुर सोनकर की हत्या कर दी थी। इस मामले की पैरवी में लगे श्री कालीचरन सोनकर को भी धमकियां मिल रही हैं। 9 सितम्बर,2010 को रात्रि 9Û40 बजे उनके गोमतीनगर आवास पर फायरिंग करके हमलावर भाग गए। इसकी एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपित पकड़े नहीं गए हैं। श्री सोनकर की सुरक्षा बढ़ाई नहीं गई है। यह सरकार असहमति की आवाज को दबाकर लोकतन्त्र को समाप्त कर देना चाहती है।
नेता विरोधी दल ने कहा कि मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने डा0 अम्बेडकर और दलितों के साथ धोखा किया है। इंजपा के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदितराज के साथ दुव्र्यवहार किया। यह सरकार जन विरोधी और दलित विरोधी है। इसने लूट, वसूली और भ्रश्टाचार का रिकार्ड कायम कर दिया है। जनहित में इसको सत्ता से हटाना होगा, तभी प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज कायम होगा।
इस अवसर पर इसरार उल्ला सिद्दीकी (इंजपा महासचिव), मोहम्मद ‘ााहिद एवं श्री धर्मानन्द तिवारी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।