लखनऊ - उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद के वर्कचार्ज कर्मचारियों द्वारा छठें वेतन आयोग की सिफारिशों को वर्कचार्ज कर्मचारियों के वेतन में लागू किये जाने को लेकर आवास विकास मुख्यालय पर आज से प्रारम्भ किये गये अनिश्चितकालीन धरने की सूचना मिलने पर प्रदेश कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमण्डल प्रदेश कांग्रेस के महामन्त्री एवं मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में धरने पर बैठे कर्मचारियों से मिलकर उनकी जायज मांगों का समर्थन किया और आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी उनके जायज संघर्ष में कर्मचारियों के साथ है।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने बताया कि श्री श्रीवास्तव के साथ गये प्रतिनिधिमण्डल में सर्वश्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री अजय श्रीवास्तव`अज्जू´, श्री प्रभुजोत सिंह बत्रा`लकी´ एवं श्री मेंहदी हसन शामिल रहे।
श्री सक्सेना ने बताया कि मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव ने धरनारत कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि सुश्री मायावती की प्रदेश सरकार वर्कचार्ज कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इन कर्मचारियों को पंचम वेतनमान पहले ही मिल चुका है इसलिए छठा वेतनमान दिये जाने में विलम्ब किसी भी तरह जायज नहीं है। इन कर्मचारियों को छठे वेतनमान न दिये जाने के पीछे बसपा मुखिया की कर्मचारियों के प्रति उपेक्षात्मक रवैया एवं हठधर्मिता समझ से परे है। कांग्रेस पार्टी कर्मचारियों के संघर्ष में पूरी तरह उनके साथ है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com