13 सितम्बर को मॉकड्रिल व 17 सितम्बर को सभी तैयारियों का पूर्वाभ्यास
भ्रमण मार्ग पर 8 हजार स्कूली बच्चे स्वागत करेंगे
आगरा - राष्ट्रमण्डल खेलों के अवसर पर क्वीन्स वेटर रिले का आगरा में 20 सितम्बर को भ्रमण कार्यक्रम है। इस अवसर पर व्यवस्थाओ को सुचारू बनाने के लिए जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने उप समिति वार समीक्षा की और निर्देश दिये कि व्यवस्थाओं की स्थल पर निरीक्षण हेतु 13 सितम्बर को मॉक िड्रल में सभी अधिकारी भाग लेंगे तत्पश्चात 17 सितम्बर को स्कूली बच्चों सहित सभी व्यवस्थाओं का पूर्ण रूप से पूर्वाभ्यास किया जायेगा।
उन्होंने निर्देश दिये कि भ्रमण मार्ग पर निर्धारित स्थलों पर 21 एम्बूलेंस खडी रहेंगी और 2 एम्बूलेंस स्टेडियम पर उपलब्ध रहेंगी। वाहनों की पािर्कंग हेतु सदर थाने के सामने मैदान तथा आगरा क्लव ग्राउण्ड आदि स्थानों को दर्शाते हुए रूट मैप का पत्रक भी कार्डो के साथ भेजें। प्रभांशु कुमार श्रीवास्तव ने आर्मी बेस वर्कशॉप पर स्वागत कार्यक्रम की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कार्यक्रमों के मिनट-टू-मिनट विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि किसी स्तर पर संवादहीनता या अव्यवस्था की सम्भावना न रहे।
अपर जिलाधिकारी कै0 आलोक शेखर तिवारी ने बताया कि वैटन के स्वागत में सदर बाजार चौराहे से पीएसी ग्राउण्ड तक सडक के एक ओर लगभग 8 हजार स्कूली बच्चे खडे किए जायेंगे। उनके साथ उनके शिक्षक भी रहेंगे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रत्येक दशा में कक्षा 10 या इससे वरिश्ठ कक्षाओं के बच्चों को ही रखें और उनके स्कूल के आसपास क्षेत्रों में ही रखें। साथ ही वैटिन कान्वाय गुजरने के तुरन्त बाद उनको विद्यालयों में वापस भेज दिया जाये। प्रत्येक विद्यालय के साथ दो होमगार्ड रहेंगे साथ ही सिविल डिफेंस तथा पीआरडी जवान भी रहेंगे। प्रत्येक विद्यालय को संख्या के अनुसार पेयजल की बोतल, चिप्स व बिस्कुल के पैकेट, सन शेड, तिरंगी झण्डिया तथा कॉमन बैल्थ झण्डिया जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से उपलबध कराई जायेंगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर, एसपी यातायात, एसपी क्राइम, नगर मजिस्ट्रेट, नगर आयुक्त, आरटीओ, क्रीडा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com