नागरिक सचेत रहें और तैराकी-खेल हेतु नदी में न जाय
आगरा - आगरा में यमुना का जल स्तर आज 493.5 फीट रिकार्ड किया गया । जबकि लो फ्लड लेबिल 495 फीट है। जल स्तर बढने की दशा में नदी किनारे नीचे क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर खेतों में पानी भर सकता है सम्भावित बाढ को देखते हुए फसलों की क्षति का आंकलन कराया गया है ।जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में तहसीलवार बाढ सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की ।
उन्होंने सम्भावित बाढ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं में सघन टीकाकरण अभियान चलाने, सफाई, और पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाईयों की व्यवस्था के निर्देश दिये। उन्होंने बाढ चौकियों को सक्रिय बनाने और नियमित रूप से क्षेत्रों में भ्रमण करने के निर्देश दिये।
नालों में बैकफ्लों की सम्भावना को देखते हुए नगर निगम को पम्प सैट तैयार रखने के निर्देश दिये। नगर निगम व्दारा 35 पम्प सैटों की व्यवस्था की गई है, जिन्हें सम्भावित स्थलों पर लगाया जारहा है।
श्री अभिजात ने नागरिको से अपील की है कि सचेत रहे और बाढ के दौरान नदी में स्नान , तैराकी या मनोरंजन हेतु न जाये। क्योकि तेज बहाव और भंवर से कठिनाई हो सकती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com