निजी वाहन से अचानक पहुँच कर आम आदमी की तरह व्यवस्थाओं को देखा
आगरा - जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने आज निजी वाहन से तहसील सदर में अचानक पहुंचकर निरीक्षण किया और व्यवस्था में सुधार हेतु निर्देश दिये। उन्होंने गैर सरकारी व्यक्ति को प्रमाण पत्र, जारी करते हुए मौके पर पकडा । उन्होंने तहसील परिसर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय का भी निरीक्षण किया।
श्री अभिजात आज पूर्वान्ह में बिना कोई सूचना दिये अपने प्राइवेट वाहन से गोपनीय ढंग से अचानक तहसील सदर पहुंचे और आम आदमी की तरह व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रजिस्ट्री दफ्तर में सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं में सुधार लाने हेतु कडे निर्देश दिये। तत्तपश्चात अचानक प्रमाण पत्र जारी करने वाले सहायक की सीट पर पहुंचे तब तक जिलाधिकारी के भ्रमण की किसी को खबर नही थी। उन्होंने सीट पर एक गैर सरकारी व्यक्ति को कार्यरत देखकर जानकारी प्राप्त की और कडाई से पूछताछ की और उसे अपने साथ कलक्ट्रेट लाकर एस.डी.एम. को सौंप कर एफआईआर दर्ज कराकर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने पटल सहायक दुलीचन्द के विरूद्व भी कार्यवाही हेतु पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कडे निर्देश दिये कि अधिकारी/ कर्मचारी जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहें और अपने स्तर पर कार्यो को अनावश्यक रूप से पेण्डिंग न रखें ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com