आगरा - जिलाधिकारी अमृत अभिजात के निर्देश पर आगरा जनपद के विभिन्न राजकीय कार्यालयों का मजिस्ट्रेटों द्वारा औचक निरीक्षण कराया गया जिसक अन्तर्गत अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) राम आसरे द्वारा कलेक्ट्रेट, मनोरंजन कर, जिला आबकारी तथा कोषागार का निरीक्षण किया गया, जहॉ पर सभी उपस्थित मिले। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन का निरीक्षण किया गया, जिसमें 04 अनुपस्थित मिले। नगर आयुक्त ने नगर निगम का निरीक्षण किया जिसमें उन्हें 16 अनुपस्थित मिले। डिप्टी कलेक्टर विनोद कुमार शर्मा द्वारा लोक निमार्ण विभाग जिसमें 33 अनुपस्थित मिले, डिप्टी कलेक्टर राजेन्द्र कुमार को जल निगम में 07 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित मिले, नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर को एस0एन0 मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में 03 , बाल रोग विभाग में 05 , ओपीडी में 03 सायकेट्री विभाग मे02 सर्जरी विभाग में 05 मेडिसीन विभाग में 06 अनुपस्थित मिले। अपर नगर मजिस्ट्रेट धमेन्द्र सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय मे 07, व्यापार कर कार्यालय में 07 अनुपस्थित मिले। अपर नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार मिश्र को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में 04, अधीक्षण अभियन्ता, सिंचाई के यहॉ 13 अनुपस्थित मिले अपर नगर मजिस्ट्रेट धर्मपाल सिंह को दक्षिणंाचल विद्युत वितरण निगम लि0 में 48, सम्भागीय परिवहन कार्यालय में 28, संयुक्त विकास परिशद में 12 आवास विकास परिषद(छश्टम) में 11 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, अपर निगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार को जल संस्थान में 02, परियोजना प्रबन्धक, यमुना प्रदूशण नियन्त्रण इकाई कार्यालय में 24 अनुपस्थित मिले।
जिलाधिकारी ने कर्मचारियों की अनुपस्थित पर रोष प्रकट करते हुए कार्यालयध्यक्षों को कर्मचारियों से तीन दिन में स्पश्टीकरण प्राप्त करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावी पर्यवेक्षण तथा अधीनस्थों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने के निर्देश दिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com