बुबाई से पूर्व मिट्टी का परीक्षण करायें
आगरा - जनपद के समस्त कृषक बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में सहकारिता एवं निजी सेवा में किसी भी उर्वरक की कोई कमी नहीं है। खरीफ 2010-11 हेतु शासन द्वारा यूरिया-26000, डी0 ए0 पी0-10,000, एन0पी0के0-11,000 एवं पोटाश-4600 मैट्रिक टन उर्वरक वितरण के लक्ष्य निर्धारित किये गये थे, जिनके सापेक्ष अब तक यूरिया-30779, डी0ए0पी0-23547, एन0पी0के0 10101 एवं पोटाश 6575 मैट्रिक टन की उपलब्धता सुनिश्चित हो चुकी है। जिसमें से 9178 मैट्रिक टन डी0ए0पी एवं 4100 मैट्रिक टन एन0पी0के0 उर्वरक पी0सी0एफ0 वफर में सुरक्षित भण्डारित है, जिसे रवी फसलों की बुवाई के समय शासन द्वारा अवमुक्त कर दिया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव ने जनपद के समस्त कृषक बन्धुओं से अपील की है कि वह किसी भी प्रकार की अफवाहों से भ्रमित न हों, और समय से पूर्व अनावश्यक रूप से उर्वरकों का भण्डारण न करें, क्योंकि भविश्य में भी सभी उर्वरकों की नियमित रूप से रैक आना जारी है। किसी भी स्थिति में किसी उर्वरक की कोई कमी नही रहने दी जायेगी। उन्होंने कृषक बन्धुओं को सलाह दी है कि वह अपने खेत की मिट्टी का परीक्षण अवश्य करा लें तथा जिस तत्व की कमी है के आधार पर सभी पोशक तत्वों का प्रयोग करें ताकि उत्पादन में वृद्वि हो सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com