आगरा - भारत सरकार द्वारा रोजगार सृजन हेतु उद्यम स्थापित करने हेतु प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना प्रारम्भ की गई है।
महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र आगरा ने बताया कि इस योजना में शहरी क्षेत्र के तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र नुनिहाई से दिनांक 08 सितम्बर 14 सितम्बर 2010 तक किसी भी कार्य दिवस में प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्राप्त व जमा किये जा सकते है।
उन्होंने बताया कि रोजगार सृजन हेतु उद्यम स्थापित करने के लिए बैंको द्वारा शर्तो के अधीन उनके माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। जिसके अन्तर्गत सामान्य जाति के आवेदकों को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत तथा अनु0जाति/अनु0 जनजाति, पिछडी जाति, महिला, विकलांग, अल्पसंख्यक तथा भूतपूर्व सैनिकों को परियोजना लागत का 5 प्रतिशत अंशदान लगाना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com