लखनऊ - उत्तर प्रदेश में माह जुलाई में 212 आवंटियों को 68.44 खण्ड सीलिंग भूमि का आवंटन किया गया है।
राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस में अनुसूचित जाति के 134 आवंटियों के 41.3 एकड़ अनुसूचित जनजाति के एक आवंटी को एक एकड़ व अन्य जातियों के 77 आवंटियों को 26.14 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया।
जानकारी के अनुसार महाराजगंज के 11 अनुसूचित जाति के आवंटियों को 1.8 एकड़, मुजफ्फरनगर के 16 आवंटियों को 02 एकड़, बरेली के 58 आवंटियों को 15 एकड़, खीरी के 26 आवंटियों को 17 एकड़, अम्बेडकर नगर के 12 आवंटियों को 02 एकड़, इलाहाबाद के 11 आवंटियों को 3.5 एकड़ तथा खीरी के 01 अनुसूचित जनजाति के आवंटी को एक एकड़ भूमि आवंटित की गई।
अन्य जातियों के आवंटन में महाराजगंज के 17 आवंटियों को 3.2 एकड़, बरेली के 33 आवंटियों को 08 एकड़, खीरी के 14 आवंटियों को 14 एकड़, अम्बेडकर नगर के 02 आवंटियों को .63 एकड़ व इलाहाबाद के 01 आवंटी को .31 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com