सुलतानपुर - नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने एवं नगर को एक अच्छा आदर्श नगर बनाने की कड़ी में आर्ट आफ लिविंगिं के अनुआइयों एवं प्रताप सेवा समिति , रोटरी क्लब आजाद सेवा समिति सहित दर्जनों समाज सेवी ने एक मिशाल पेश करते हुए नगर के लोगों को घर से निकल कर सफाई करने को मजबूर कर दिया। दो दिन पूर्व से ही जनपद में गोमती हािस्पटल के एम्बुलेन्स से नगर के पचीसों वार्डो में गाड़ी द्वारा प्रचार- प्रसार का असर आज देखने को मिला।
डाकखाने चौराहे से लेकर जब गोमती हािस्पटल की संचालिका पल्लवी वर्मा अपने साथ लगभग पचासों सदस्यों के साथ हाथ में बाल्टी, तसला, एवं झाड़ू लकर सफाई में जुटीं तो सभी लोग सफाई करने में जुट गये। नगर के लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता पैदा करने के उदद्ेश्य से नगर के पचीसों वार्डो में एक साथ सफाई करने की योजना बनाई गईं। जिसे आज जिला प्रशासन को भी अपनी सहमति व्यक्त करते हुए सहयोग प्रदान करने पर मजबूर कर दिया।
सफाई कार्यक्रम को गति देने एवं घर-घर जाकर समाज सेवी संगठनों के लोगों ने घर के सामने पोलिथीन एवं कूड़ा न फेकने को कहा। अपने घर के सामने कूड़ा दान रखने को लिए प्रोत्साहित किया गया। पूरे नगर की सफाई व्यवस्था में गोमती हािस्पटल की संचालिका पल्लवी वर्मा, लालजी वर्मा, चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की पूरी टीम, डा0 पी0 पी0 पाण्डेय एवं उनकी पत्नी गीता पाण्डेय, कमल श्रीवास्तव, डा0 कुलदीप पाण्डेय होमियोपैथ, डा0 कुलदीप पाण्डेय, दन्त चिकित्सक, डा0 सुधाकर सिंह, कर्नल ए के जे सिंह सपत्नी, डा0 मनोज अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल चेया मैन नगर पालिका आनन्द जायसवाल दिव्या मेडिकल,देव नारायन सिंह एडवोकेट, विजय विद्रोही सचिव प्रताप सेवा समिति, राजन चौधरी अध्यक्ष प्रताप सेवा समिति, जितेन्द्र श्रीवास्तव उपाध्यक्ष प्रताप सेवा समिति,विजय पाण्डेय, अशोक सिह, बृ्जेश गुप्ता महेश प्रकाश गुप्ता नायब तहसीलदार हृदय नाथ वर्मा आदि सैकडों की संख्या में लोगों ने नगर की सफाई की। पत्रकारों से वार्ता करते हुए कर्नल ए.के.जे सिह ने कहा कि आज तों हमने केवल नगर के लोगों में जागरूकता पैदा की है। हमारा लक्ष्य तो सुलतानपुर नगर को प्रदेश का सबसे सुन्दर नगर बनाना है। अगला कदम हमारा नगर में नीम का पेड़ या अन्य पेड़ लगाने की योजना है। जहॉ तक देखा गया कुछ लोग अपने को मीडिया के सामने दिखाने में लगें रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com