थाना लम्भुआ अन्तर्गत निवासी गया प्रसाद तिवारी ने शिक्षामित्र की नियुक्ति में हुई धांधली को लेकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा हैं
मामला ग्राम सभा मुकुन्दपुर विकासखण्ड लम्भुआ में सन 2006 में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अमर कान्त सिंह पर आरोप लगाते हुए मामले की जांच करने की मांग की है। आरोपी गया प्रसाद तिवारी ने शिकायती पत्र में लिखा है कि ग्राम सभा मुकुन्दपुर मेकं सन 2006 में दो शिक्षा मित्रों के पद रिक्त हुए थे , जिसमें अभ्यर्थी नें अपना आवेदन पत्र दिया था। अभ्यर्थी अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक के रूप में कार्य भी कर चुका हैं जब कि शासनादेश में शिक्षामित्र की अहर्ता में अनौपचारिक के पद पद पर कार्य कर चुके लोगों की सीधे भर्ती होने को थीं परन्तु पूर्व में रह चुकें जनपद के जिला बेसिकिशक्षा अधिकारी अमर कान्त सिंह नें नीता देवी की नियुक्ति जिसेकी 06 माह उम्र भी कम थी घन लेर कर दिया तथा दूसरे पद पर पूनम देवी की नियुक्ति भारी- भरकम धन लेकर कर दिया। जब की अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों की शिक्षामित्र पद पर चयन करना प्रथम वरीयता थी।
उक्त प्रकरण की जांच गया प्रसाद ने जिलाधिकारी से की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com