आवासीय भूमि के पट्टों से अवैध कब्जेदारों को हटाकर वास्तविक पट्टेदारों को कब्जा दिलाने की योजना के तहत गत जुलाई तक 2665 वास्तविक पट्टेदारों को कब्जे दिलाये गये। अनुसूचित जाति/जनजाति के पट्टेदारों को शत-प्रतिशत कब्जे दिलाये गये।
राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ मण्डल में 279, आगरा मण्डल में 32, आजमगढ़ मण्डल में 35, गोरखपुर मण्डल में 46, चित्रकूटधाम मण्डल में 24, देवीपाटन मण्डल में 372, फैजाबाद मण्डल में 71, मेरठ मण्डल में 321, मुरादाबाद मण्डल में 86, विन्ध्यांचल मण्डल में 151, लखनऊ मण्डल में 260, वाराणसी मण्डल में 546, सहारनपुर मण्डल में 67, इलाहाबाद मण्डल में 24 तथा कानपुर मण्डल में 112, अवैध कब्जेदारों को हटाकर वास्तविक पट्टेदारों को कब्जे दिलाये गये।
इसके अतिरिक्त 13 दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई व 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com