मोमिन कान्फ्रेन्स के प्रान्तीय कार्यालपर पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिस में बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मौलाना जहीर अहमदद साहब हयात हिस्पटल ने रोज़े के फायदे, ज़कात, ईश्वर की आराधना और इन्सानों के अधिकार जैसे बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्यत: ईश्वर की आराधना को बड़ा महत्व दिया और विस्तार के साथ बताया अपने वक्तव्य में मौलाना ने कहा कि मानव का दूसरे मानव के बीच बहुत ही गहरा मामला है और इस की बहुत महत्ता है। अगरी किसी मुसलमान ने किसी का माल (रूपया पैसा) या किसी का अधिकार नही दिया है तो भगवान भी इस को माफ नहीं करेगा। क्योंकि यह मानव और मानव के बीच का लेन देन है किसी का अधिकार किसी को न देना ईश्वर को बिल्कुल पसन्द नही इस बिन्दु पर ईश्वर साफ कहता है कि इन्सान अपनी इन बातों को स्वत: न्यायसंगत रखे। अगर किसी इन्सान ने किसी का अधिकार उसको नहीं दिया तो ईश्वर भी उसको क्षमा नही कर सकता है। इन बिन्दुओं पर मौलाना ने विस्तार से व्यक्तय दिया।
इस अवसर पर अनीस अन्सारी (आई.ए.एस.) कुल्पति उर्दू अरबी फारसी विश्व विद्यालय के अतिरिक्त शहर के सम्प्रान्त लोग उपस्थित थे मौलाना जहरी अहमद हयात हिस्पटल, हाजी अब्दुल वहीद पूर्व चेयरमैन हैण्डलूम कार्पोरेशन उत्तर प्रदेश, हाजी मुखतार अन्सारी बरेली, सऊद अन्सारी अध्यक्ष बुनाई सनअत बचाव तंज़ीम, एम.ए. हसीब अध्यक्ष मुस्लिम सामज, नवेद सिद्दीकी एफ.एम. स्पोक्स पर्सन, डाक्टर सुरेश उजाला उत्तर प्रदेश पत्रिका, इरफान लखनवी, डाक्टर नोमान आज़मी, खालिद यूनानी, जावेद अहमद टाण्डा, हाजी मोहसिन प्रदेश उपाध्यक्ष मोमिन कान्फ्रेन्स, सादिक अन्सारी, जावेद अन्सारी प्रदेश कोशाध्यक्ष मोमिन कान्फ्रेन्स, डाक्टर अब्दुर्रशीद राश्ट्रीय महासचिव मोमिन कान्फ्रेन्स प्रतापगढ़, मुफ्ती अब्दुल कादिर आदि सम्मिलित हुए। इस के पश्चात हाज़ी मोहम्मद रईस अन्सारी अध्यक्ष मोमिन कान्फ्रेन्स ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com