हिन्दू मुस्लिम एकता सेवा समिति ने अयोध्या प्रकरण पर बैठक कर विशेश रण नीति पर विचार विमशZ किया तथा जिसमे समिति के पदाधिकारियों को आपसी भाई चारा बनाने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई।
प्रदेश अध्यक्ष अफजल अंसारी ने कहा कि समिति का उद्देश्य आपसी भाई चारा बनाएं रखना है हिन्दू मुस्लिम एक दूसरे के सहयोगी और पूरक है। दोनो एक चने की दो दाल है। दोनो समाज के लोेग मिलकर एक दूसरे के दुख सुनने में साथ रहते है। समिति के जिला प्रभारी जगदीश कसौधन, अध्यक्ष इसरार हुसैन ने समिति के साथी को अपने क्षेत्र में शान्ती व्यवस्था बनाये रखने में जनता का सहयोग करेगें। झूठी अफवाहें छोडने वालों को चििन्हत किया जायेगा। शान्ती व्यवस्था बनाए रखने के लिय समस्त पदाधिकारी प्रसासन का पूरा सहयोग करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक राकेश तिवारी कार्यकारी अध्यक्ष हाजी अनवर ने कहा जनता को मा0 हाई कोर्ट को जो भी निर्णण आयेगा सभी लोग को मानना चाहिए। अपने क्षेत्र मे समाज सेवी, सम्भ्रान्त लोग ग्राम प्रधान, सभासद, सम्बन्धित थाना के साथ मिलकर शान्ती व्यवस्था बनाए रखने का आवांहन किया। बैठक में नन्हू राईन, मो0 साकिब सरदार , हरविन्दर सिंह, महमद प्रधान, बृजेश शुक्ल, खालिक मुसूरी अमित पाण्डे, शेर बहादुर, महमूद प्रधान, जीशान खां, मुन्ना, राजू, रज्जाद अली, लल्लू गुप्ता, सुखई मो0 इदरीस आदि लोग उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com